TIL Desk लखनऊ:26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड में उत्तर प्रदेश की 13 लखपति दीदी शामिल होंगी। इस कार्यक्रम में हिस्सा लेकर प्रदेश की महिलाएं पीएम मोदी समेत देश-विदेश से आए अतिथियों के साथ भव्य परेड देख सकेंगी।
उत्तर प्रदेश डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने आज अपने उपमुख्यमंत्री कार्यालय से लखपति दीदियों को फ्लैग दिखाकर दिल्ली के लिए रवाना किया डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य उत्तर प्रदेश की 13 लखपति दीदियों को दिल्ली परेड में शामिल होने पर प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त किया।
डिप्टी सीएम मौर्य ने कहा सवा करोड़ महिलाएं महिला सशक्तिकरण क्षेत्र में काम कर रही है लेकिन उत्तर प्रदेश की 13 लखपति दीदियों को 26 जनवरी गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल किया गया है या बड़े सौभाग्य की बात है और लखपति दीदियों में बड़ा ही उत्साह देखने को मिला।