State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

शहर में ‘पिकल बॉल’ को मिली नई उड़ान, ‘द स्पोर्ट्स हब’ में हुआ भव्य शुभारंभ

शहर में ‘पिकल बॉल’ को मिली नई उड़ान, ‘द स्पोर्ट्स हब’ में हुआ भव्य शुभारंभ
  • पुलिस आयुक्त अखिल कुमार के संबोधन से युवा खिलाड़ियों में उमंग की नई लहर
  • पुलिस आयुक्त ने खिलाड़ियों के साथ मैत्री मैच खेलकर किया कोर्ट का शुभारंभ
  • सुनील वालावालकर व Al के टिप्स से पिकल बॉल को मिली दिशा

TIL Desk कानपुर:👉 तेजी से लोकप्रिय हो रहे ‘पिकल बॉल’ खेल को बढ़ावा देने के लिए शनिवार का दिन खास रहा। आज ‘द स्पोर्ट्स हब’ में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने इस खेल की औपचारिक शुरुआत की। इस ऐतिहासिक अवसर पर ऑल इंडिया पिकल बॉल एसोसिएशन के संस्थापक सुनील वालावालकर और वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुभ्रांशु चरन सारंगी विशेष रूप से मौजूद रहे।

इस आयोजन में शहर के खेल प्रेमी और युवा खिलाड़ी शामिल हुए, जिन्होंने पिकल बॉल को लेकर उत्साह दिखाया। अपने संबोधन में पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने कहा, ‘‘कानपुर में पिकल बॉल की यह शुरुआत युवा खिलाड़ियों के लिए एक सुनहरा अवसर है। यह खेल न केवल फिटनेस को बढ़ावा देता है, बल्कि अनुशासन और प्रतिस्पर्धात्मकता की भावना भी विकसित करता है। आने वाले वर्षों में कानपुर के खिलाड़ी इस खेल में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाएंगे। जल्द ही कानपुर में पिकल बॉल टूर्नामेंट भी प्रारंभ हो जायेंगे।’’ इस अवसर पर पुलिस आयुक्त ने स्थानीय खिलाड़ियों के साथ एक मैत्री मैच भी खेला।

कार्यक्रम में सुनील वालावालकर ने पिकल बॉल के नियमों, तकनीकों और इसकी रणनीति पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि ‘‘यह खेल हर उम्र के लोगों के लिए उपयुक्त है और इसमें अपार संभावनाएं हैं। यदि सही मार्गदर्शन और प्रशिक्षण मिले, तो भारत इस खेल में विश्व स्तर पर मजबूत पहचान बना सकता है।’’ वहीं, सुभ्रांशु चरन सारंगी ने खेल की तकनीकी बारीकियों को समझाते हुए कहा कि ‘‘कानपुर के खिलाड़ियों में बेहतरीन टैलेंट है और उन्हें अगर सही प्रशिक्षण मिले तो वे इस खेल में नई ऊंचाइयों को छू सकते हैं।’’

इस कार्यक्रम में ‘द स्पोर्ट्स हब’ के एमडी पीयूष अग्रवाल, डायरेक्टर प्रणीत अग्रवाल, प्रणव अग्रवाल और स्पोर्ट्स डायरेक्टर आर.पी. सिंह भी मौजूद रहे। उन्होंने पिकल बॉल को बढ़ावा देने के लिए अपने प्रयासों को साझा किया। डायरेक्ट प्रणव अग्रवाल ने कहा कि ‘‘द स्पोर्ट्स हब पिकल बॉल के लिए एक केंद्र के रूप में विकसित होगा, जहां खिलाड़ियों को सर्वाेत्तम प्रशिक्षण सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।’’ इस शुभारंभ के साथ ही ‘द स्पोर्ट्स हब’ में पिकल बॉल के नियमित प्रशिक्षण सत्र शुरू करने की घोषणा की गई। इससे कानपुर के युवा खिलाड़ियों को एक नया मंच मिलेगा और वे इस खेल में अपना करियर बना सकेंगे। कार्यक्रम का संचालन टीएसएच के डायरेक्टर ऑपरेशन पीके श्रीवास्तव ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *