Madhya Pradesh, State

पुलिस की नारकोटिक्स विंग नीमच इकाई नेपूर्व सरपंच के घर ड्रग्स बनाने की फैक्ट्री पकड़ी, तालाब में छिपा देता था मशीनें

मंदसौर
पुलिस की नारकोटिक्स विंग नीमच इकाई ने मंदसौर जिले की गरोठ तहसील के गांव हिंगोरिया का खेड़ा में एमडीएमए सिंथेटिक ड्रग्स बनाने की फैक्ट्री पकड़ी है। पुलिस ने 1 किलो 100 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स जब्त किया है। मामले में नीमच से दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है, वहीं फैक्ट्री मालिक आक्या कुंवरपदा का पूर्व सरपंच फरार है। एक माह में मंदसौर जिले के गरोठ क्षेत्र में यह दूसरी फैक्ट्री मिली है। इससे पहले 13 जनवरी को एनसीबी की टीम ने गांव खारखेड़ा में भी संतरे के खेत के बीच में दबिश देकर फैक्ट्री पकड़ी थी।
 
ड्रग्स के साथ पकड़े गए दो तस्कर
नारकोटिक्स विंग के एसपी सूरज वर्मा ने बताया कि एक फरवरी की रात नीमच बायपास पर टीम ने नाकाबंदी कर मोटरसाइकल से जा रहे बालू सिंह पंवार तथा कमलेश प्रजापत को रोककर तलाशी ली। उनके पास 806 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स जब्त किया गया।

पकड़े गए तस्करों ने किया फैक्ट्री का खुलासा
आरोपितों ने बताया कि ग्राम आक्या कुंवरपदा का पूर्व सरपंच दिनेश मोहेल निवासी ग्राम हिंगोरिया का खेड़ा लंबे समय से अपने घर में ही एमडीएमए ड्रग्स बनाकर बेच रहा है। एमडीएमए बनाने के बाद घर के पास बनी हौद में उपकरण को छुपाया है। इस पर पुलिस ने पूर्व सरपंच को एनडीपीएस एक्टस की धारा 8/29 के तहत आरोपित बनाकर हिंगोरिया का खेड़ा में मोहेल के घर पर दबिश दी, लेकिन वह फरार हो गया। घर के पास बनी पानी की हौद में एमडी बनाने के विभिन्न उपकरण एवं व्यवसायिक मात्रा में तैयार लगभग 300 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स मिला।

एमडीएमए की तरफ मुड़ रहे तस्कर
मंदसौर जिले में एमडीएमए ड्रग्स के तस्कर भी तेजी से पैर पसार रहे हैं। एक माह में ही दो अलग-अलग एजेंसियों ने गरोठ क्षेत्र में एमडीएमए ड्रग्स बनाने की दो फैक्ट्ररियों का राजफाश किया है। 13 जनवरी को एनसीबी की टीम ने गरोठ तहसील के ग्राम खारखेड़ा में संतरे के बगीचे के बीच चल रही फैक्ट्री से एमडीएमए ड्रग्स बनाने की सामग्री जब्त की थी। यहां लगभग 50 किलोग्राम प्रतिमाह ड्रग्स बनाने जितना सामान मिला था। इससे पहले अक्टूबर 24 में गुजरात एटीएस व एनसीबी की टीम ने भोपाल में भी एमडीएमए ड्रग्स की फैक्ट्री पर कार्रवाई की थी। इस मामले में मंदसौर जिले के हरीश आंजना, प्रेमसुख पाटीदार को गिरफ्तार किया है।, वहीं, देवल्दी के शोएब लाला की तलाश है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *