Poll 2017, State, Uttar Pradesh, Uttar Pradesh Poll, हिंदी न्यूज़

मेरठ में राहुल-अखिलेश ने चुनावी रैली को संबोधित किया

मेरठ में राहुल-अखिलेश ने चुनावी रैली को संबोधित किया

मेरठ डेस्क/ उत्तर प्रदेश में राहुल-अखिलेश की साझा रैलियों का दौर चल रहा है | आज मेरठ में साझा रैली में राहुल गांधी ने कहा, ”हम जैसे ही चुनाव जीतेंगे, यूपी बदलने लगेगा। मोदी जी विरोध फैलाते हैं, नफरत फैलाते हैं। मैं मोदी जी से कहना चाहूंगा कि यूपी मोहब्‍बत वाला प्रदेश है। प्‍यार का प्रदेश है।” वहीं, अखिलेश यादव ने कहा, ”अब तो साइकिल की हैंडल पर हाथ का भी साथ है। सोचो साइकिल कितनी तेज भागेगी। ये चुनाव देश का भविष्‍य तय करेगा। जो लोग आंधी और हवाओं की बात कर रहे हैं वो ये जानते होंगे कि अगर आंधी किसी की चल रही है तो वो कांग्रेस और सपा की सरकार बनाने की हवा चल रही है।” बता दें, ये राहुल और अखिलेश की दूसरी ज्‍वाइंट रैली थी। इससे पहले कानपुर में दोनों नेताओं ने ज्‍वाइंट रैली की थी।

– राहुल ने नौचंदी ग्राउंड में बोलेते हुए आगे कहा, ”मोदी जी, यूपी के युवा एक साथ खड़े हैं। वो मेक इन यूपी करना चाहते हैं।”

– ”हम मिलकर काम करेंगे। हमारी सरकार आई तो किसानों, युवाओं की मदद होगी। जो वादा मोदी जी ने पूरा नहीं किया, उसे हम पूरा करेंगे।”

– अखिलेश ने कहा, ”हम समाजवादी लोग हैं। अगर आंधी भी होगी तो उससे टकराएंगे और आंधी का मुकाबला कर पैडल मारते हुए साइकिल चलाना भी जानते हैं।”

– ”लोगों को समाजवादी कामों पर भरोसा है। एक फोन पर एम्‍बुलेंस पहुंच जाती है।”

– ”कानून व्‍यवस्‍था ठीक करने के लिए 100 नंबर भी शुरू किया है।”

– ”लखनऊ में मेट्रो देने का काम किया। कानपुर, नोएडा में भी मेट्रो काम शुरू हुआ। अब मेरठ में भी इसकी शुरूआत होगी।”

– ”हमने 24 घंटे बिजली दी है। बीजेपी ने तो लोगों को लाइन में लगा दिया। 500-1000 सब जमा करा दिया। 15 लाख नहीं तो कम से कम 15 हजार ही भिजवा देते।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *