State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

भिड़ंत के बाद ट्रक बने आग का गोला, तीन की जलकर मौत, दो गम्भीर रूप से झुलसे

भिड़ंत के बाद ट्रक बने आग का गोला, तीन की जलकर मौत, दो गम्भीर रूप से झुलसे

TIL Desk हमीरपुर(यूपी):👉 हमीरपुर जिले के मौदहा कोतवाली क्षेत्र में नेशनल हाईवे-34 पर कबरई से गिट्टी ले जा रहे एक ट्रक की कानपुर की तरफ से आ रहे खाली ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि गिट्टी से भरा ट्रक पलट गया। जिससे दोनों ट्रक में आग लग गई। जिसकी चपटे में आकर तीन लोगों की जलकर मौत हो गयी और दो लोग झुलस गये, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है !

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दोनों ट्रक ड्राइवरों की मौके पर ही जलकर मौत हो गई। मृतकों की पहचान सीतापुर निवासी पंकज और उन्नाव निवासी कुंवर सिंह के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों और राहगीरों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों ट्रकों के हेल्परों को बचा लिया। वहीं घायल हेल्परों में सीतापुर के अनिल और उन्नाव के विकास शामिल हैं।

जिन्हें गंभीर हालत में पहले मौदहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां पर प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सूचना मिलते ही मौदहा कोतवाली पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया है। हालांकि, एक फायर ब्रिगेड की गाड़ी के लिए इतनी बड़ी आग पर काबू पाना मुश्किल साबित हुआ। घंटों की मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया जा सका !

BYTE :- प्रत्यक्षदर्शी

BYTE :- विनीता पहल (सीओ, मौदहा )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *