Punjab & Haryana, State

कसौली गैंगरेप मामले में अब हनीट्रैप एंगल, शिकायतकर्ता लड़की और अमित बिंदल पर केस दर्ज

पंचकूला
कसौली गैंगरेप मामले में अब हनीट्रैप एंगल सामने आया है। पुलिस ने राॅकी मित्तल की शिकायत पर शिकायतकर्ता लड़की और अमित बिंदल के खिलाफ मामला दर्ज किया है। तीन अन्य के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है। तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। रॉकी मित्तल की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। मामला धारा 308(2), 308(5),61, 351(2) के तहत पंचकूला में दर्ज किया गया है। दोनों के खिलाफ शिकायत दी गई थी कि वे हनीट्रैप में फंसाकर पैसे की डिमांड कर रहे थे।

हरियाणवी सिंगर ने FIR में यह जानकारी दी
रॉकी मित्तल ने FIR में पुलिस को बताया है कि मैं भाजपा का बहुत पुराना कार्यकर्ता रहा हूं और हरियाणा सरकार में बतौर चेयरमैन पब्लिसिटी के तौर पर काम कर चुका हूं। 9 सितंबर 2024 को मेरे पास फोन आया। उसमें मुझे और मोहन लाल बड़ौली (भाजपा प्रदेश अध्यक्ष) को हनीट्रैप में फंसाने की धमकी दी। जब मैंने उनको लताड़ा तो उन्होंने धमकी दी कि या तो हमसे मिल लो नहीं तो हम तुम्हें और मोहन लाल बड़ौली को झूठे केस में फंसा देंगे। वह कह रहे थे कि कि यदि मैंने उनकी मीटिंग मोहन लाल बड़ौली से नहीं करवाई तो वे मुझे भी हनीट्रैप के झूठे मुकदमे में फंसाएंगे।

रॉकी मित्तल ने कहा है कि 10 सितंबर 2024 को भी आरोपियों ने मुझे धमकी दी कि यदि मैंने उनकी बड़ौली से मीटिंग कराकर सेटिंग नहीं करवाई और पैसे नहीं दिलवाए तो मुझे इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।  इससे पहले 1 सितंबर 2024 को अमित बिंदल ने भी मुझे ऐसी ही धमकी दी थी। इसी धमकी को आगे बढ़ाते हुए आरोपियों ने अन्य लोगों के साथ मिलकर आपराधिक षडयंत्र के तहत मुझे बार-बार धमकी दी। उन्होंने घर आकर हंगामा शुरू कर दिया था, ताकि मेरी समाज में इज्जत उछाल सकें और पैसे ऐंठ सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *