Punjab & Haryana, State

तांत्रिक महिला को सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर लाखो रुपए ठगने का आरोप, रिलेशन न बनाने पर दी धमकी

गुड़गांव
बजघेड़ा थाना एरिया में एक तांत्रिक द्वारा महिला को सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर 1 लाख 57 हजार रुपए ठगने का मामला सामने आया है। तांत्रिक अब महिला से दो लाख रुपए लेने व फिजिकल रिलेशन बनाने के लिए उसे धमका रहा है। रिलेशन नहीं बनाने पर उसे तंत्र विद्या के नाम पर महिला के परिवार को मिटाने की धमकी दी है। शिकायत मिलने पर पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी।

पुलिस को दी शिकायत में महिला ने कहा कि उसकी मुलाकात गुड़गांव के पोस्ट ऑफिस में एक व्यक्ति से हुई थी। जिसने अपना नाम दिल्ली के सागरपुर निवासी सुरेंद्र कुमार उर्फ सोनू तांत्रिक बताया। सोनू ने महिला को बताया कि वह भगवान का भगत है और गुड़गांव व दिल्ली के पोस्ट ऑफिस में कई लड़को को नौकरी पर लगवा चुका है। उसने महिला को पोस्ट ऑफिस में नौकरी लगवाने का ऑफर दिया और इसके लिए तीन लाख रुपए मांगे। जिसमें आठ हजार रुपए पहले व बाकी रुपए नौकरी लगने के बाद देने को कहा। इसके बाद सोनू गुड़गांव आया और महिला से आठ हजार रुपए लेकर ज्वाईनिंग लेटर भिजवाने की कहकर चला गया। इसके बाद सोनू का महिला के पास कॉल आई और बताया कि उसने महिला का पुलिस वेरिफिकेशन, मेडिकल, सीजीएससी कार्ड बनवा दिया है।

उसकी ट्रेनिंग 1 नवंबर 2024 से दिल्ली के द्वारका में शुरू होगी। जिसके कागजात उसने महिला को व्हाट्सएप पर दिखाए और डिलीट भी कर दिए। इसके बाद महिला से सोनू ने कई बार में एक लाख सतावन हजार रुपये डलवा लिये। उसके बाद वह महिला से दो लाख रुपए मांगने लगा और फिजिकल रिलेशन बनाने की कहने लगा। आरोपी ने महिला को धमकी दी यदि उसने रिलेशन नहीं बनाए और दो लाख रुपए नहीं दिए तो वह तंत्र विद्या से उसके परिवार को समाप्त कर देगा। आरोप है कि तांत्रिक ने महिला को पिस्टल भी दिखाई थी और कहा कि उसके बड़े-बड़े लोगों से संबंध है। उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। महिला की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *