- मुख्य अतिथि की रूप में गुरु आचार्य राज कुमार शर्मा, आचार्य राज त्रिपाठी एवं बॉलीवुड के प्रसिद्ध फिल्म निर्माता नितिन मिश्रा मौजूद रहे ।
- फिल्म के निदेशक एवं लेखक रवि भाटिया सहित प्रोड्यूसर योगेश त्रिपाठी रहे मौजूद l
- एक्टर अरुण बख्शी और अनिल रस्तोगी भी रहे शामिल |
- इस फिल्म की परिकल्पना योगेश एवं रजनी त्रिपाठी द्वारा की गई हैं।
TIL Desk लखनऊ:फिल्म इंडस्ट्री वर्षों में अपने दर्शकों को रोचक पटकथा और ग्लैमरस किरदार में बांधकर रखती है। विभिन्न कहानियां लेकर आई फिल्मों में कुछ फ़िल्में समाज का आईना बन जाती हैं। ऐसे में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में फिल्म “बोलो हर हर शम्भू” का ट्रेलर लांच किया गया । धार्मिक और सांस्कृतिक मूल्यों को बढ़ावा देती हुई सनातन धर्म पर बनी इस फिल्म का ट्रेलर 7 फरवरी 2025 को लांच हुआ । फ़िल्मी दर्शकों के लिए सप्ताह का शुक्रवार सबसे खास दिन माना जाता है। ट्रेलर के साथ इस फिल्म के गानों की लांचिंग ने बीते इस शुक्रवार को म्यूजिकल इवनिंग में तब्दील कर दिया और दर्शकों ने भरपूर रोमांच किया। इस रोमांचक इवनिंग की शुरुआत शाम 6 बजे प्रोड्यूसर योगेश द्वारा लिखित गाने “बम बम बम हर हर भोले” से गोमतीनगर के एमपी थिएटर (लोहिया पार्क) में हुई। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में राजस्थान से गुरु महाराज राज कुमार शर्मा एवं आचार्य राज त्रिपाठी रहे । फिल्म निर्माता नितिन मिश्रा और प्रसिद्द कलाकार अभिनेता अरुण बख्शी और थिएटर, टीवी के फिल्म अभिनेता अनिल रस्तोगी मौजूद रहे। फिल्म के लेखक और निदेशक रवि भाटिया सहित योगेश त्रिपाठी के YATR प्रोडक्शन में बनी यह पहली ऐसी फिल्म है जिसमें किरदार से लेकर समस्त कलाकार उत्तर प्रदेश से लिए गए हैं। इस फिल्म की पूरी शूटिंग भी उत्तर प्रदेश में ही की गई है।
अभिनेत्री अमृता और अभिनेता विशाल ने सजाई महफिल:
इस इवेंट के दौरान इस फिल्म की अभिनेत्री अमृता पाल और अभिनेता विशाल सिंह मौजूद रहे। मंच पर अभिनेत्री और अभिनेता के आते ही तालियों की आवाज से गूंज उठा । अभिनेत्री के ग्लैमरस लुक ने वहां मौजूद फैंस का दिल लूट लिया तो वहीं अभिनेता विशाल सिंह की एंट्री ने पूरी महफिल सजा दी। इस फिल्म में नन्हे सी बच्चे बेबी संपदा और लाभाशु भी किरदार निभा रहे हैं
इवेंट के दौरान फिल्म की सहयोगी टीम भी मौजूद :
साथ ही इस फिल्म की पूरी टीम मौजूद रही । इस कड़ी में डीओपी संदीप सिंह, को प्रोड्यूसर राजीव दुबे और नंदिता रस्तोगी, एसोसिएट प्रोड्यूसर अंजली सिंह, म्यूजिक रवि भाटिया, वीरेंद्र सिंह विक्की, रवि जैन और अजय शंकर, योगेश त्रिपाठी, रवि भाटिया, अजय शंकर और रवि जैन (लिरिक्स), साउंड इंजीनियर दीपक सोनी और श्याम सुंदर शर्मा, आशीष बत्रा (एडिटर), डाई कॉलरिस्ट अंकित दुबे, वेदर फिल्म स्टूडियो (पोस्ट प्रोडक्शन) और पब्लिसिटी डिजाइन के लिए देवा आर्ट से सूरज गिरी मौजूद रहे ।