Bihar & Jharkhand, State

जामताड़ा में छह साइबर अपराधी गिरफ्तार, आई के जरिए करते थे ठगी

जामताड़ा

झारखंड के जामताड़ा जिले में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग करके इंटरनेट पर लोगों को ठगने के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए साइबर अपराधी सॉफ्टवेयर विकास के विशेषज्ञ हैं और मैलवेयर विकसित करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग करते हैं। 26 जनवरी को जेल भेजे गए आरोपी ‘डीके बॉस’ के छद्म नाम से काम करते थे।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उनके पास से कई मोबाइल फोन, सिम कार्ड, एटीएम कार्ड, एक ड्रोन और हाई-रिजॉल्यूशन कैमरे बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि आरोपियों द्वारा बनाई गई वेबसाइट पर करीब 2,700 लोगों का डेटा मिला है। जांच जारी है।

सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में दो माओवादी ढेर, हथियार बरामद
इस बीच पश्चिमी सिंहभूम जिले में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने दो माओवादियों को मार गिराया। मुठभेड़ बुधवार सुबह चाईबासा के सोनुआ थाना क्षेत्र के जंगल में हुई। माओवादियों ने यहां कैंप बनाया हुआ था। सीआरपीएफ और पुलिस की एक संयुक्त टीम नक्सलरोधी अभियान पर निकली थी। सुबह 6:35 बजे सुरक्षाबलों को देख नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दो नक्सली मारे गए, जबकि बाकी भाग खड़े हुए। मारे गए नक्सलियों की पहचान भाकपा (माओवादी) जोनल कमेटी सदस्य विनय गंझू उर्फ संजय गंझू और हेमंती मंझियाईन के रूप में हुई है। तलाशी अभियान में हथियार, कारतूस व अन्य सामान भी बरामद हुए हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *