नामांकन वापसी के बाद चतुर्थ चरण में कुल 680 उम्मीदवार मैदान में
सबसे अधिक 26 प्रत्याशी इलाहाबाद उत्तरी में तथा
सबसे कम 6-6 प्रत्याशी खागा, मंझनपुर एवं कुण्डा विधान सभा क्षेत्ऱ में
पांचवें चरण में नामांकन के अंतिम दिन कुल 744 नामांकन दाखिल
छठें चरण में कुल 114 नामांकन
सातवें चरण में नामांकन के पहले दिन 09 नामांकन दाखिल
TIL Desk/Lucknow- विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2017 के चतुर्थ चरण में आज नामांकन वापसी के पश्चात कुल 680 प्रत्याशी मैदान में रह गए हैं। सबसे अधिक 26 प्रत्याशी इलाहाबाद उत्तरी – 262 विधान सभा क्षेत्र में तथा सबसे कम 6-6 प्रत्याशी जनपद फतेहपुर के विधान सभा क्षेत्र – 243 खागा, जनपद कौशाम्बी के विधान सभा क्षेत्र – 252 मंझनपुर एवं जनपद प्रतापगढ़ के विधान सभा क्षेत्र – 246 कुण्डा में हैं ।
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री टी0 वेंकटेश ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आज नामंाकन वापसी के अंतिम दिन कुल 31 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन वापस लिए। उन्होंने बताया कि कुल 867 प्रत्याशियों में से अब केवल 680 उम्मीदवार अंतिम रूप से शेष रह गए हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पॉचवेें चरण में अब तक कुल 744 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन दाखिल किए हैं, जिसमें आज 348 प्रत्याशियों ने अपने नामंाकन दाखिल किए। उन्होंने बताया कि छठें चरण में अब तक कुल 114 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन दाखिल किए। उन्होंने बताया कि सातवें चरण में आज नामांकन के पहले दिन कुल 09 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन दाखिल किये हैं।
दिनेश गर्ग / ओ0 पी0 राय : कार्यालय मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश ।
Like us: www.facebook.com/tillucknowexpress
(Log on: www.tvindialive.in | tvindialive.com | tvindialive.org)