TIL Desk लखनऊ:इंदिरानगर के सेक्टर 8 इस्माइल गंज चौकी के पास स्थित प्रतीक प्लाजा में न्यू अवधेश इलेक्ट्रॉनिक में सोमवार शाम करीब 8:30 बजे शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। घटना के समय दुकान बंद थी। दुकान में करीब 20 लाख का सामान रखा था। जिसमें महंगे मोबाइल, स्मार्ट टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन, आदि इलेक्ट्रॉनिक एप्लाइंसेस थे।
मौके पर दो दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। वहीं दुकान के ऊपर आल इंडिया बैंक ऑफ बड़ौदा ऑफिसर एसोसिएशन का ऑफिस था। घटना के समय उसमें एक लड़का फंसा था। जिसे स्थानीय निवासी राजीव श्रीवास्तव ने जान पर खेल कर बचा लिया।
FSO सुशील कुमार ने बताया इंदिरा के सेक्टर 8 स्थित प्रतीक प्लाजा के न्यू अवधेश इलेक्ट्रॉनिक एंड मोबाइल शॉप में आग लग गई | आग लगने की सूचना करीब सवा 9 बजे मिली, दुकान मालिक का नाम अवधेश सिंह है.. संभवतः शॉर्ट सर्किट का मामला लगता है.. दमकल की कुल 3 गाड़िया आग बुझाने के कार्य में लगी थी…सूचना पर 2 गाड़िया निकली बाद में एक और गाड़ी को बुलाया गया.. आग पर काबू पा किया गया है |