मुंबई डेस्क/ सीबीआई की एक विशेष अदालत ने 2012 के सनसनीखेज शीना बोरा हत्याकांड में मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी के पूर्व चालक श्यामवर राय को यहां वायदा माफ गवाह बना दिया है। मामले में सुनवाई कर रहे विशेष न्यायाधीश एचएस महाजन ने ठाणे केंद्रीय कारागार में बंद श्यामवर राय को क्षमा भी प्रदान कर दी।
मिली जानकारी के मुताबिक श्यामवर राय पिछले महीने अदालत में एक आवेदन दायर कर खुद के सरकारी गवाह बनने की इच्छा जताई थी। इस मामले में खुद को क्षमा दिए जाने की भी मांग की थी। सीबीआई ने भी कहा था कि उसके सरकारी गवाह बनने पर उसे कोई आपत्ति नहीं है। न्यायाधीश महाजन ने कहा कि उसको सच बोलना होगा।
न्यायाधीश ने श्यामवर राय से कहा, ‘तुम जो भी जानते हो, क्या हुआ, तुमने क्या किया और अन्य लोगों ने क्या किया, तुम्हें उस बारे में सच बोलना होगा। इस केस में अपनी और अन्य लोगों की भूमिका बतानी होगी।’ न्यायधीस के इस सवाल के जवाब में श्यामवर ने हामी भरके अपनी सहमती जता दी।
सीबीआई सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक श्यामवर राय को क्षमा दे दी गई है, इसलिए वह अब मामले में सरकारी गवाह बन चुका है, न कि आरोपी है। वायदा माफ गवाह बनने की अपनी इच्छा व्यक्त करते हुए उसने पहले कहा था कि वह मामले में पूरे सच का खुलासा करना चाहता है।