Punjab & Haryana, State

शहर के खिलाड़ी तरुण कुमार ने नॉर्थ इंडिया पावरलिफ्टिंग गेम्स में कांस्य पदक जीता

बहादुरगढ़
शहर के खिलाड़ी तरुण कुमार ने नॉर्थ इंडिया पावरलिफ्टिंग गेम्स में कांस्य पदक हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। विजेता खिलाड़ी हरियाणा रोडवेज में चालक के पद पर तैनात है। साथी कर्मचारियों ने खिलाड़ी तरुण कुमार का फूल माला पहनकर जोरदार स्वागत किया।

हाल ही में हरियाणा के भिवानी जिले में नॉर्थ इंडिया पावरलिफ्टिंग गेम्स का आयोजन किया गया। 7 से 9 फरवरी तक आयोजित इन खेलों में उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों से सैकड़ो खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने पहुंचे। मूल रूप से झज्जर जिले के छुड़ानी गांव के निवासी खिलाड़ी तरुण कुमार ने पावरलिफ्टिंग गेम्स के 93 किलोग्राम भार वर्ग में बेहतर प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक हासिल किया। खिलाड़ी तरुण कुमार ने अपनी इस जीत का श्रेय अपने माता-पिता और कोच को दिया।

हरियाणा रोडवेज में बतौर चालक के पद पर कार्यरत खिलाड़ी तरुण कुमार का उसके साथी रोडवेज कर्मचारियों ने फूलमाला पहनकर स्वागत किया। बहादुरगढ़ बस अड्डे के जीएम संजीव कुमार का कहना है कि उन्हें तरुण कुमार की उपलब्धि पर गर्व है। सभी कर्मचारियों ने तरुण को भविष्य में भी बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *