पाली
पाली जिले में झोपड़ी में आग लगने से एक 4 साल के मासूम की जिंदा जलकर मौत हो गई। जबकि 2 साल की बहन भी आग की चपेट में आने से करीब 70 प्रतिशत जल गई। बालिका को देसूरी के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी स्थिति गंभीर होने पर उसे पाली और पाली से जोधपुर रेफर कर दिया गया। यह घटना गुरुवार शाम देसूरी में हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उन्होंने कुछ दूरी पर धुआं उठते देखा तो हादसे की आशंका के चलते वहां पहुंचे तो देखा कि एक झोपड़ी में आग लगी हुई थी।