Bihar & Jharkhand, State

पटना में 21 जगहों पर फाइव स्टार होटल जैसा शौचालय तैयार, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे उद्घाटन

पटना
बिहार की राजधानी पटना में 21 जगहों पर फाइव स्टार होटल जैसे शौचालय बन रहे हैं। इनमें बच्चों के लिए फीडिंग रूम, सेंसर वाले बेसिन और हाई-टेक यूरिनल जैसी सुविधाएँ होंगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल्द ही इनका उद्घाटन करेंगे। इससे पटनावासियों को शौचालय की समस्या से निजात मिलेगी। 50 से ज्यादा जगहों का चयन हुआ है। कई जगहों पर अभी एनओसी मिलना बाकी है। चिड़ियाघर और हाईकोर्ट के पास वाले शौचालय उद्घाटन के लिए तैयार हैं।

पटना को जल्द मिलेंगे 21 हाईटेक पब्लिक टॉयलेट

पटना नगर निगम शहर की खूबसूरती बढ़ाने के लिए फाइव स्टार होटल जैसे शौचालय बनवा रहा है। ये शौचालय आम जनता के लिए बड़ी राहत लेकर आएंगे। अभी लोगों को शौचालय ढूंढने में काफी परेशानी होती है। लेकिन इन नए शौचालयों में आधुनिक सुविधाएं होंगी। जैसे, बच्चों के लिए फीडिंग रूम, सेंसर वाले बेसिन और हाई-टेक यूरिनल। इन शौचालयों के आसपास हरियाली भी होगी। जैसे, संजय गांधी जैविक उद्यान के पास वाले शौचालय के आसपास हरियाली होगी। नेहरू पथ के डिवाइडर के बीच में भी पौधे लगाए जा रहे हैं।
प्रगति यात्रा में सीएम नीतीश करेंगे उद्घाटन

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी प्रगति यात्रा के दौरान इन शौचालयों का उद्घाटन करेंगे। चिड़ियाघर और हाईकोर्ट के पास वाले शौचालय भी इसी दौरान शुरू होंगे। चिड़ियाघर के पास वाले शौचालय में पुरुषों के लिए सात और महिलाओं के लिए पाँच शौचालय हैं। एक फीडिंग रूम भी है जहाँ माताएं अपने बच्चों को दूध पिला सकेंगी।
सेंसर वाले बेसिन लग रहे

हाई-टेक यूरिनल और सेंसर वाले बेसिन भी हैं। महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार हैं। निर्माण करने वाली एजेंसी को तीन साल तक इन शौचालयों का रखरखाव भी करना होगा। शौचालय की दीवार पर आई लव यू पटना लिखा है। उच्च गुणवत्ता वाले शीशे भी लगाए गए हैं। चिड़ियाघर के पास वाले शौचालय का काम लगभग पूरा हो गया है।
पटना हाईकोर्ट और जू वाले टॉयलेट तैयार

नगर निगम 21 जगहों पर शौचालय बनाने का काम तेजी से कर रहा है। कुल 50 से ज्यादा जगहों का चयन किया गया है। कई जगहों पर अभी एनओसी का इंतजार है। पटना हाईकोर्ट और चिड़ियाघर के गेट नंबर एक के पास वाले शौचालय उद्घाटन के लिए तैयार हैं। आयकर गोलंबर, राजापुर पुल, कदमकुआं सब्जी बाग मंडी, वार्ड 47 में रामपुर नहर, वार्ड 46 में प्रेमचंद गोलंबर, वार्ड 21 में बुद्ध मार्ग, वार्ड 9 में विकास भवन, वार्ड 9 में एयरपोर्ट रोड, वार्ड 27 में बिस्कोमान भवन, वार्ड 23 में हरिलाल अपार्टमेंट, वार्ड 29 में मीठापुर फ्लाईओवर, वार्ड 34 में कंकड़बाग टेंपो स्टैंड, भूतनाथ रोड में पानी टंकी, मालसलामी सब्जी मंडी, गायघाट फ्लाईओवर और वार्ड 57 में महावीर घाट पर भी शौचालयों का निर्माण कार्य चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *