TIL Desk लखनऊ:बजट सत्र 18 फरवरी से 5 मार्च तक चलेगा, 20 फरवरी को बजट पेश होगा, पांच मार्च को बजट पारित होगा।
18 फरवरी– राज्यपाल आनंदीबेन पटेल विधानमंडल के संयुक्त सदन को संबोधित कर अभिभाषण पेश करेंगी
19 फरवरी– राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी |
20 फरवरी– वित्त मंत्री सुरेश खन्ना विधानसभा में बजट पेश करेंगे, इसी दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा शुरू होगी |
21 फरवरी– राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी |
22-23 फरवरी– शनिवार और रविवार को अवकाश के दिन बैठक नहीं होगी |
24 फरवरी– बजट प्रस्ताव पर चर्चा शुरू होगी |
25 फरवरी– बजट प्रस्ताव पर चर्चा होगी |
26 फरवरी– शिवरात्रि के दिन अवकाश रहेगा |
27-28 फरवरी– को भी बजट पर चर्चा होगी |
1 व 2 मार्च– बैठक नहीं होगी |
3 व 4 मार्च– अनुदान मांगों पर चर्चा होगी |
5 मार्च– बजट पारित किया जाएगा।