Rajasthan, State

दिल्ली जयपुर हाइवे पर नींद की झपकी ली 5 जान

दौसा

 राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 21 यानी दिल्ली जयपुर हाइवे  पर दौसा में भीषण सड़क हादसा हुआ। यहां प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार खड़े ट्रेलर में घुस गई, इस हादसे में दो दंपतियों सहित पांच लोगों की मौत हो गई। दरअसल, टोंक जिले के देवली के रहने वाले श्रद्धालु प्रयागराज में महाकुंभ में डुबकी लगाने के बाद वापस आ रहे थे। इसी दौरान दौसा के कोतवाली थाना क्षेत्र में जयपुर बाईपास के समीप उनकी एक कार एक खड़े ट्रेलर से टकरा गई, इस हादसे में कार में सवार मुकुट बिहारी सोनी और उसकी पत्नी गुड्डी देवी, राकेश सोनी और उसकी पत्नी निधि तथा कार ड्राइवर नफीस खान की मौत हो गई।

हादसे में यह लोग हुए घायल
इसे हादसे में कार में सवार दीपेश सोनी नामक व्यक्ति घायल हो गया। साथ ही ट्रेलर चालक धर्मवीर और ट्रेलर को ठीक कर रहा मिस्त्री रामचरण हादसे में घायल हुआ है। तीनों घायलों का दौसा जिला अस्पताल में उपचार जारी है। इधर, एक कार के गैस किट लगी होने के कारण पुलिस ने कुछ देर के लिए यातायात को रोका, ताकि गैस लीकेज नहीं हो सके। कुछ देर बाद पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हाईवे से दूर हटवाकर यातायात सुचारू करवा दिया।

नींद की झपकी की वजह से हादसा
वहीं दौसा जिला अस्पताल में पांचो मृतकों के शवों के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया हुई। इधर हादसे की सूचना मिलने के बाद दौसा के डीएसपी रवि शर्मा सहित पुलिस के आलाधिकारी मौजूद रहे। फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है प्रथम दृश्टया बताया जा रहा है कि इको कार के चालक को नींद की झपकी आने के कारण उसने खड़े ट्रेलर टक्कर मार दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *