Bihar & Jharkhand, State

बक्सर में दर्दनाक सड़क हादसा, अनियंत्रित होकर पलटी कार, डॉक्टर की एक पत्नी मौत, दूसरी घायल

बक्सर

बिहार के बक्सर जिले में गुरुवार को दर्दनाक सड़क हादसा गया, जहां महाकुंभसे लौट रहे एक डॉक्टर परिवार की गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में डॉक्टर की एक पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी दूसरी पत्नी बेटा और ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार, घटना जिले के कृष्णा ब्रह्म थाना क्षेत्र की है। मृतका की पहचान जितेंद्र केशरी की पत्नी संजू केशरी (45) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि डॉक्टर जितेंद्र कुमार केसरी और उनका परिवार महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज गया था। वापस लौटते समय जब वे अपने घर से महज तीन किलोमीटर की दूर नुआंव गांव के पास पहुंचे तो उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार सवार डॉक्टर जितेंद्र कुमार केसरी की दूसरी पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं डॉक्टर, उनकी पहली पत्नी, बेटा और ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। हादसा इतना भयावह था कि कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। इस घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *