Bihar & Jharkhand, State

28 तक रद्द हुई सीतामढ़ी से आनंद विहार दिल्ली तक जाने वाली लिच्छवी एक्सप्रेस

सीतामढ़ी

 उत्तर प्रदेश के प्रयागराज स्थित कुंभ के संगम में स्नान करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु वहां जा रहे है। पूरे देश से श्रद्धालु इस अवसर का लाभ उठाने को प्रयागराज में आ रहे हैं। सभी ट्रेनें खचाखच भरी हुई प्रयागराज के विभिन्न स्टेशनों पर पहुंच रही है। बताया गया है कि अबतक 56 करोड़ से अधिक श्रद्धालु के संगम में स्नान कर चुके है। इस बीच, सीतामढ़ी से आनंद विहार दिल्ली तक जाने वाली लिच्छवी एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है। यह ट्रेन क्यों रद्द किया गया है, यह जानकर हर किसी को हैरानी होगी।

28 फरवरी तक लिच्छवी रद्द
बताया गया है कि रेल मुख्यालय हाजीपुर ने सीतामढ़ी से आनंद विहार, नई दिल्ली को जाने वाली ट्रेन संख्या-14005 आनंद विहार लिच्छवी एक्सप्रेस को 28 फरवरी 2025 तक के लिए कैंसिल कर दिया है। स्टेशन पर तैनात मंडल के नोडल अधिकारी ने बताया लिच्छवी में प्रतिदिन प्रयागराज जाने वाले यात्रियों की भीड़ उमड़ी रहती थी। जिसके कारण नई दिल्ली और अन्य स्थानों के लिए जाने वाले यात्रियों को ट्रेन में सीटें नहीं मिल पा रही थी और वे अपने गंतव्य स्थान तक नहीं जा पाते थे।

प्रयागराज से खाली जाती थी ट्रेन
बताया गया है कि दिल्ली समेत अन्य स्थानों के टिकट के बावजूद यात्री लिच्छिवी से सफर नहीं कर पा रहे थे। ऐसे यात्रियों को काफी परेशानी होती थी। रेलवे को भी कुछ अजीब लग रहा था। दरअसल, प्रयागराज जाने वाले यात्री ही पूरे ट्रेन में खचाखच भर जाते थे। इस कारण अन्य जगहों के यात्रियों को टिकट रहने के बावजूद ट्रेन में सीट तो दूर पैर रखने तक की जगह नहीं मिल रही थी। बताया गया है कि तमाम यात्री प्रयागराज में ही उतर जाते थे और वहां से ट्रेन खाली ही दिल्ली जाती थी।

प्रयागराज को चलेगी स्पेशल ट्रेन
खबर मिली है कि प्रयागराज के बाद काफी संख्या में ट्रेन खाली होकर आनंद विहार तक पहुंच रही थी। इस कारण रेल प्रशासन ने प्रयागराज महाकुंभ मेला तक 28 फरवरी तक ट्रेन कैंसिल रखने का फैसला लिया है। रेलवे सूत्रों की माने, तो प्रयागराज जाने वाले यात्रियों की काउंटिंग की जाएगी। प्रयागराज के लिए सब कुछ समान्य और क्राउड नहीं रहने पर स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा। वहीं, प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए स्टेशन परिसर में सभी उपयुक्त व्यवस्थाएं की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *