Crime, State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

पुलिस ने बरामद किये 200 अदद गुमशुदा मोबाइल; 35 लाख 50 हजार है अनुमानित कीमत

पुलिस ने बरामद किये 200 अदद गुमशुदा मोबाइल; 35 लाख 50 हजार है अनुमानित कीमत
  • मोबाइल फोन (अनुमानित कीमत लगभग 35 लाख 50 हजार रूपये) बरामद
  • सर्विलास सेल, पुलिस उपायुक्त पश्चिमी जोन एंव थाना चौक द्वारा जनता के खोये हुए 200 अदद गुमशुदा

TIL Desk लखनऊ:👉पुलिस आयुक्त अमरेन्द्र सिंह सेंगर, कमिश्नरेट लखनऊ के निर्देशानुसार जनता के खोये हुए मोबाइल फोन बरामद किये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस आयुक्त के जनशिकायत प्रकोष्ठ एवं UP COP application/CEIR Portal के माध्यम से मोबाइल फोन गुमशुदगी से सम्बन्धित प्राप्त प्रार्थना पत्र जिन्हें सर्विलांस पर लगा कर बरामद किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था।

पुलिस उपायुक्त (पश्चिमी) विश्वजीत श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन एवं पर्यवेक्षण में व अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिमी जोन धनंजय कुशवाहा के मार्गदर्शन में गुमशुदा मोबाइल फोन की बरामदगी के अभियान के क्रम में सर्विलांस सेल पश्चिमी जोन टीम व थाना चौक पुलिस द्वारा अथक परिश्रम एवं मेहनत के फलस्वरूप विभिन्न कम्पनियों के कुल 200 अदद मोबाइल फोन लखनऊ तथा अन्य जनपद एवं अन्य प्रान्तों से बरामद किया गया जिन्हें पुलिस उपायुक्त (पश्चिमी) महोदय द्वारा उनके वास्तविक धारकों को प्रदान किया गया।

बरामदगी का विवरणः-

जनता के खोये हुए बरामद मोबाइल फोन 200 अदद। अनुमानित कीमत लगभग 35 लाख 50 हजार रूपये।

बरामद करने वाली सर्विलांस सेल टीम का विवरणः-

1. उ०नि० आशीष बालियान सर्विलास सेल पश्चिमी जोन

2. उ0नि0 अंकित कुमार सर्विलांस सेल पश्चिमी जोन

3. हे0का0 मो० अहमद सर्विलांस सेल पश्चिमी जोन

4. हे0का0 वीर सिह सर्विलास सेल पश्चिमी जोन

5. हे0का0 श्रीगोविन्द सर्विलास सेल पश्चिमी जोन

6. हे0का0 प्रदीप तिवारी सर्विलांस सेल पश्चिमी जोन

7. का० आशीष कुमार कुशवाहा सर्विलास सेल पश्चिमी जोन

8. का० योगेश कुमार मीडिया सेल पश्चिमी जोन

बरामद करने वाली थाना चौक की टीम का विवरणः-

1. प्रभारी निरीक्षक नागेश उपाध्याय थाना चौक लखनऊ

2. उ0नि0 दीपक शाक्य थाना चौक लखनऊ

3. कम्प्यूटर आपरेटर मोजिज़ असगर थाना चौक लखनऊ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *