Rajasthan, State

उदयपुर में सड़क हादसा : यात्रियों से भरी बस पलटी , 2 लोगों की मौत, 28 गंभीर रूप से घायल

उदयपुर

 

राजस्थान के उदयपुर जिले से एक दुखद हादसे की खबर सामने आई है। शनिवार को दोपहर 12 बजे झाड़ोल क्षेत्र की रणघाटी में एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 28 लोग घायल हो गए।

बस में करीब 50 यात्री सवार थे, जो सभी एक दूसरे से रिश्तेदार थे। हादसा झाड़ोल से लगभग 10 किलोमीटर दूर बाघपुरा थाना क्षेत्र में हुआ। जैसे ही हादसा हुआ, वहां से गुजर रहे लोगों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और बस के नीचे फंसे हुए यात्रियों को बाहर निकाला।

मृतकों की पहचान

हादसे में सुमन (50) पत्नी किशन वेद जामर कोटड़ा की रहने वाली थीं और राजू (28) पुत्र नाथु वेद अजबरा के निवासी थे। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एम्बुलेंस के जरिए घायलों को झाड़ोल अस्पताल भेजा गया।

घायलों का इलाज जारी

 

घायलों का इलाज झाड़ोल अस्पताल में किया जा रहा है। घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों और घायलों ने बताया कि बस के ड्राइवर ने लापरवाही से गाड़ी चलाई, जिससे यह हादसा हुआ।

शादी समारोह में जा रहे थे यात्री  

बस में सवार यात्री देबारी से झाड़ोल के बदराणा जा रहे थे। एक दिन पहले बदराणा के जगदीश वेद की शादी देबारी के पूजा से हुई थी। आज सुबह शादी के रिसेप्शन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लड़की पक्ष के लोग बस से जा रहे थे।

बस को हटाया गया

हादसे के बाद पुलिस ने क्रेन मंगवाकर पलटी हुई बस को हटाया और यातायात को सुचारू रूप से चलाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और इस हादसे की वजह का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *