State, Uttar Pradesh

उन्नाव में डंपर की टक्कर से बाइक सवार दो जुड़वा भाई सहित तीन की मौत, दो घायल

उन्नाव

बिहार-बक्सर मार्ग पर रविवार रात डंपर की टक्कर से बाइक सवार दो जुड़वा भाई सहित तीन की मौत हो गई। वहीं दूसरी बाइक में सवार दो भाई घायल हुए हैं। तीनों मृतक बरातों में तंदूर में रोटी बनाते थे। हादसे के बाद चालक डंपर लेकर भाग गया।

बिहार थानाक्षेत्र के मनिकापुर निवासी अरबाज खान (16) उसका जुड़वा भाई आदिल, भगवंतनगर निवासी सरफराज (22) पुत्र मो. सीनियर के साथ बारातों में भट्टी पर तंदूरी बनाने का काम करते थे। रविवार को तीनों रायबरेली के दिग्पालगंज पठई के वैवाहिक कार्यक्रम में तंदूरी बनाने गए थे। रात करीब दो बजे बाइक से तीनों घर लौट रहे थे। बिहार बक्सर मार्ग पर सरायं मनिहार स्थिति ईंट भट्ठे के पास डंपर की टक्कर से तीनों की मौत हो गई। बाइक आदिल का मौसेरा भाई सरफराज चला रहा था।

साथ में मृतक सरफराज का भाई आफताब और मृतक जुड़वा भाइयों का बड़ा बड़ा भाई आफताब भी था। उन दोनों की बाइक खंती में जाने से वह घायल हुए हैं। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। थानाध्यक्ष सुब्रत नारायण पाठक ने बताया कि तीनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। डंपर का पता लगाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *