Punjab & Haryana, State

रेखा शर्मा ने विनेश फोगाट पर लोगों को गुमराह कर विधायक बनने का आरोप लगाया तो वही विनेश फोगट ने किया पलटवार

जुलाना/जींद
हरियाणा में निकाय चुनावों के बीच कांग्रेस की तेज तर्रार विधायक विनेश फोगाट और भाजपा की राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा के बीच वार-पलटवार का दौर शुरु हो गया है। बीते दिन जुलाना में चुनावी प्रचार के लिए पहुंचीं रेखा शर्मा ने विनेश फोगाट पर लोगों को गुमराह कर विधायक बनने का आरोप लगाया, वहीं अब कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने भी जोरदार पलटवार किया। बता दें विधायक विनेश फोगाट जुलाना हल्के के धन्यवादी दौरे पर थी और गांव सुंदरपुर में लोगों की समस्याओं को सुनने का काम कर रही है।

कांग्रेस विधायक विनेश ने कहा कि मैं रेखा शर्मा को बहुत अच्छी तरह से जानती हूं, वह महिला अध्यक्ष रही हैं, और उस वक्त जब महिला खिलाड़ियों को सड़कों पर घसीटा जा रहा था। अगर रेखा शर्मा खिलाड़ियों के साथ खड़ी हो जातीं, तो आज वह राजनीति में आने की बजाय रेखा शर्मा के लिए वोट मांग रही होतीं। उन्होंने कहा कि हमने रेखा शर्मा को बहुत सारे ईमेल लेटर लिखें कोई जवाब नहीं आया और न ही कोई एक्शन लिया

दरअसल, देश की कई महिला पहलवान ने पूर्व भाजपा सांसद और कुश्ती संघ के अध्यक्ष रहे बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण के आरोप लगाकर आंदोलन कर रही थीं, जिसमें विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया समेत कई नामी पहलवान शामिल थे। इस आंदोलन में धरना प्रदर्शन से लेकर महिला खिलाड़ियों ने अपने अवार्ड तक वापस कर दिए, लेकिन सरकार के साथ-साथ महिला खिलाड़ियों के समर्थन में रेखा शर्मा भी नहीं आईं, ऐसे में विनेश फोगाट का कहना है कि उन्हें मजबूरी में राजनीति में आना पड़ा, जिसके लिए उन्हें कोई पछतावा नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *