Social

Apple ने हाल ही में लॉन्च किया iPhone 16e, मिल रही 10 हजार की छूट

 नई दिल्ली

Apple ने हाल ही में iPhone 16e को लॉन्च किया है। इसकी शुरुआती कीमत 59,900 रुपये है। फोन मौजूदा वक्त में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। इसकी बिक्री 28 फरवरी से शुरू हो रही है, जबकि इसी दिन से डिलीवरी और सेल शुरू हो जाएगी। फोन को भारत में 50 हजार रुपये से कम कीमत में खरीदा जा सकेगा। ग्राहक सेल में 10 हजार रुपये तक की छूट का लुत्फ उठा पाएंगे। iPhone 16E, Apple की iPhone 16 सीरीज का सबसे सस्ता मॉडल है, जिसे हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया है। फोन को तीन स्टोरेज वेरिएंट में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है।

मिलेगा 10 हजार रुपये तक का डिस्काउंट
Apple के ऑफिशियल डिस्ट्रीब्यूटर Redington की तरफ से डिस्काउंट ऑफर का ऐलान किया गया है। इस डिस्काउंट ऑफर में ICICI बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और SBI बैंक क्रेडिट कार्ड होल्डर्स iPhone 16e खरीदने पर 4,000 रुपये इंस्टैंट कैशबैक का लुत्फ उठा सकते हैं। इससे कीमत घटकर 55,900 रुपये हो जाएगी। नए iPhone 16e पर 6,000 तक का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। अगर आप फुल एक्सचेंज ऑफर का लुत्फ उठा लेते हैं, तो iPhone 16e की खरीद पर अधिकतम 6,000 रुपये की छूट हासिल कर पाएंगे।

एक्सचेंज ऑफर के नियम
पुराने फोन के की इवैल्यूएशन पॉलिसी है, जिसमें आपके पुराने फोन की कंडीशन और मॉडल के हिसाब से पैसे दिये जाएंगे। ऐसे में आपको पहले ही फोन की एक्सचेंज वैल्यू चेक करा लेना चाहिए।

iPhone 16e की भारत में कीमत
iPhone 16e के तीन स्टोरेज वेरिएंट भारत में लॉन्च किये गये हैं। इसके बेस 128GB मॉडल की कीमत 59,900 रुपये है। वही 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 69,900 रुपये है, जबकि 512GB वाला स्टोरेज मॉडल 89,900 रुपये में आएगा।

iPhone 16e के स्पेसिफिकेशन्स
 फोन में 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है। हालांकि फोन में सिग्नेचर iPhone नॉच दिया गया है, जो फेस ID सिस्टम से लैस होगा। डिवाइस में नया एक्शन बटन दिया गया है। साथ ही लाइटनिंग पोर्ट की जगह USB-C पोर्ट दिया गया है।
    iPhone 16e में A18 चिप सपोर्ट दिया गया है। ऐसे में फोन में एआई फीचर्स जैसे Genmoji, राइटिंग टूल्स और ChatGPT का इंटीग्रेशन मिलेगा। ऐपल की मानें, तो जल्द विजुअल इंटेलिजेंस सपोर्ट दिया जाएगा। फोन 8GB रैम सपोर्ट के साथ आता है।
    iPhone 16e में 48MP फ्यूजन रियर कैमरा दिया गया है, जो 2x टेलीफोटो (डिजिटल) जूम के साथ आएगा। कैमरे में पोर्ट्रेट मोड, नाइट मोड और HDR जैसे फीचर्स दिये गये हैं। फ्रंट में ऑटोफोकस के साथ 12MP ट्रूडेप्थ कैमरा दिया गया है। फोन का कैमरा 60fps पर 4K रिकॉर्डिंग के साथ आता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *