Rajasthan, State

उद्योग मंत्री बोले-औद्योगिक क्षेत्रों में रिप्स-2024 से बढ़ी रोजगार की संभावनाएं

जयपुर.

उद्योग मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के कुशल मार्गदर्शन में राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना-2024 (रिप्स-2024) से स्थानीय युवाओं के लिए औद्योगिक इकाइयों में रोजगार की असीम संभावनाएं बनी हैं। साथ ही, राज्य सरकार स्थानीय युवाओं का कौशल विकास कर उन्हें कुशल श्रमिक बनाने पर प्रभावी कार्य कर रही है।

उद्योग मंत्री सोमवार को प्रश्नकाल में विधायक डॉ. जसवन्त सिंह यादव द्वारा पूछे गये पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि उद्यमियों द्वारा अधिक से अधिक स्थानीय लोगों को रोजगार दिया जाए, इस हेतु रिप्स-2024 से औद्योगिक इकाइयों में कार्यरत स्थानीय युवाओं का नियोक्ता के हिस्से के ईपीएफ तथा ईएसआई के अंशदान का 50 प्रतिशत राज्य सरकार द्वारा दिया जा रहा है।

इसी प्रकार नियोक्ता द्वारा 75 प्रतिशत स्थानीय लोगों को काम पर रखने पर नियोक्ता के हिस्से के अंशदान का शत-प्रतिशत पुनर्भरण राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य में उद्योग की अपार संभावनाएं हैं। राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में 400 से अधिक औद्योगिक इकाइयां स्थापित की गई हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र बहरोड़ व आस-पास के क्षेत्रों में औद्योगिक विकास भूमि की उपलब्धतानुसार किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *