Chhattisgarh, State

धमतरी में दिनदहाड़े घर में घुसकर महिला का मर्डर, इलाके में फैली सनसनी

धमतरी.

छत्तीगसढ़ के धमतरी में खूनी वारदात सामने आई है. यहां दिनदहाड़े घर घुसकर बदमाशों ने महिला कुंती बाई की बटनदार चाकू से हत्या कर दी. आरोपियों ने महिला के शरीर पर चाकू से कई प्राणघातक हमला किया. हत्या की वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है. पूरा मामला अर्जुनी थाना क्षेत्र का है.

जानकारी के अनुसार, कुंती बाई पटेल आज दोपहर अपने घर में अकेली थी. करीब दोपहर 1 बजे दो बदमाश घर में घुस आए. आरोपियों ने बटनदार चाकू से महिला कुंती पटेल की छाती, पसली और हाथ में प्राणघातक हमला कर दिया. घटना में महिला की मौत हो गई. जानकारी के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत मेंलिया है, जिससे पूछताछ कर रही है. फिलहाल पुलिस हत्या के पीछे का कारण तलाशने में जुटी हुई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *