- 14वें फेडरेशन कप’ का हुआ सफलतापूर्वक आयोजन, बॉडी बिल्डर्स ने दिखाई अपनी ताकत
- इंडियन बॉडी बिल्डर्स के ओवरऑल विजेता चित्रेश मतेसन को 1 लाख रुपए कैश और 350 सीसी की बुलेट प्राप्त हुई और अल्ताफ खां रनर अप बने
- वूमेंस मॉडल फिजिक (155 सेमी . तक) की कैटेगरी में त्रिपुरा की रीता नाग व (155 सेमी . प्लस) की कैटेगरी में उत्तर प्रदेश की संजू रानी विजेता रही।
- मेन्स स्पोर्ट्स फिजिक (165 सेंटीमीटर तक ) की कैटेगरी में महाराष्ट्र के युवराज प्रकाश जयदेव विजेता बने एवं (165 सेंटीमीटर प्लस) की कैटेगरी में मध्य प्रदेश के अफराज खान विजेता रहे ।
TIL Desk लखनऊ :इंडियन बॉडी बिल्डर्स फेडरेशन ने बॉडी बिल्डर्स का महाकुंभ इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कराया। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक व विशिष्ट अतिथि के रूप में संदीप सिंह बेसिक शिक्षा मंत्री( उप्र सरकार), ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में 50 किग्रा लेकर से 100 किग्रा प्लस एवं 155 सेंटीमीटर से 165 सेंटीमीटर तक के देश के विभिन्न राज्यों से आए बॉडीबिल्डर्स में भाग लिया। इसके साथ ही इसमें महिला बॉडीबिल्डर्स ने भी अलग-अलग कैटेगरी में भाग लिया।
इस खास मौके पर इंडियन बॉडी बिल्डर्स फेडरेशन के यूपी बॉडीबिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन और लखनऊ बॉडीबिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन के साजिद अहमद कुरैशी (अध्यक्ष ,यूपी बॉडीबिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन) , विश्वास राव ( महासचिव , यूपी बॉडीबिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन ), डॉ आनंदेश्वर पांडे ( महासचिव, यूपी ओलंपिक एसोसिएशन) , प्रेमचंद डेगरा ( एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट , इंडियन बॉडीबिल्डिंग फेडरेशन,पद्मश्री, अर्जुन पुरस्कार विजेता), चेतन पठारे ( महासचिव,आईबीबीएफ और डब्ल्यूबीपीएफ ) , नवनीत सिंह ( कोषाध्यक्ष , इंडियन बॉडीबिल्डिंग फेडरेशन ), विपुल (प्रेसिडेंट ,लखनऊ बॉडीबिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन), स्वामी रमेश ( प्रेसिडेंट,इंडियन बॉडीबिल्डिंग फेडरेशन) और यूपी बॉडीबिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन और लखनऊ बॉडीबिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन की पूरी आयोजन समिति के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं वहीं जेएसवी फाउंडेशन से जतिन वर्मा ने कहा कि भाग लेने वाले सभी एथलीटों और अधिकारियों को सर्वोत्तम सुविधाएँ प्रदान की जाए और हमने हमेशा ऐसे आयोजनों की परिकल्पना की है, जिससे अधिकतम भागीदारी हो। ऐसे कार्यक्रम समय समय पर होने चाहिए और साजिद अहमद ने उनका हार्दिक आभार करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जेएसवी फाउंडेशन की अहम भूमिका है। उनके बिना इस कार्यक्रम की परिकल्पना नहीं की जा सकती है
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि ‘युवाओं का स्वास्थ्य राष्ट्र निर्माण के लिए बहुत जरूरी है। इन लोगों ने दिन-रात मेहनत करके बॉडी बिल्डिंग को एक नयी पहचान दी है।’ साथ ही उन्होंने बताया कि ‘प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी द्वारा गांवों में ओपन जिम बनाया जा रहा और प्रधानमंत्री मोदी द्वारा चलाए जा रहे फिट इंडिया मूवमेंट से देश के युवाओं में बदलाव हो रहा है।’
इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर संदीप सिंह, बेसिक शिक्षा मंत्री( उप्र सरकार) ने कहा कि ‘मुझे इस बात की बेहद ख़ुशी है कि यह प्रोग्राम लखनऊ में हो रहा है। इन प्रतिभागियों ने बहुत मेहनत की है। बिना पानी पिये तीन-चार दिन बिताते हैं। ये इनकी तपस्या और मेहनत ही है, जिसका नतीजा आज देखने को मिला।’ साथ ही उन्होंने कहा कि ‘मैं व हमारी पार्टी यूपी में खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है और हमने इसके लिए बहुत काम किया है।’
अलग अलग कटेगिरी में इस प्रकार रहे विजेता :
इस दौरान सीनियर पुरूष बॉडी बिल्डिंग (55 किग्रा) कैटेगरी में शिवचरण सुंडी (झारखंड) विजेता रहे। इन्हें गोल्ड मेडल व ट्रॉफी दी गई। वहीं, इस कैटेगरी में दूसरा स्थान महाराष्ट्र दीपेश जनार्दन भोर और तीसरा स्थान छत्तीसगढ़ के सतेंद्र मेरावी को प्राप्त हुआ। इन्हें क्रमशः सिल्वर व ब्रॉन्ज मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
सीनियर पुरूष बॉडी बिल्डिंग (60 किग्रा) कैटेगरी में संतोष बावर यादव (महाराष्ट्र) विजेता रहे। इन्हें गोल्ड मेडल व ट्रॉफी दी गई। वहीं, इस कैटेगरी में दूसरा स्थान महाराष्ट्र के नितेश शंकर कोलेकर और केरला के सुदीप के तीसरे स्थान पर रहे । इन्हें क्रमशः सिल्वर व ब्रॉन्ज मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
सीनियर पुरूष बॉडी बिल्डिंग (65 किग्रा) कैटेगरी में राजस्थान से आए रहीम अंसारी विजेता रहे। इन्हें गोल्ड मेडल व ट्रॉफी दी गई। वहीं, इस कैटेगरी में दूसरा स्थान उड़ीसा के एस के जैनुल और तीसरा स्थान पश्चिम बंगाल से आए जितेंद्र कुमार राय को प्राप्त हुआ। इन्हें क्रमशः सिल्वर व ब्रॉन्ज मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
सीनियर पुरूष बॉडी बिल्डिंग (70 किग्रा) कैटेगरी में महाराष्ट्र के पंचक्षरी भीमाणा लोणार विजेता रहे। इन्हें गोल्ड मेडल व ट्रॉफी दी गई। वहीं, इस कैटेगरी में दूसरा स्थान केरला के रियाज टीके और तीसरा स्थान उत्तराखंड के तुशाल सक्सेना को प्राप्त हुआ। इन्हें क्रमशः सिल्वर व ब्रॉन्ज मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
सीनियर पुरूष बॉडी बिल्डिंग (75 किग्रा के नीचे) कैटेगरी में उड़ीसा के अमित कुमार भुयां विजेता रहे। इन्हें गोल्ड मेडल व ट्रॉफी दी गई। वहीं, इस कैटेगरी में दूसरा स्थान पश्चिम बंगाल के अनिंद्यया मोसेल और तीसरा स्थान उत्तर प्रदेश के मोहम्मद मोहसिन को प्राप्त हुआ। इन्हें क्रमशः सिल्वर व ब्रॉन्ज मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
सीनियर पुरूष बॉडी बिल्डिंग (80 किग्रा ) कैटेगरी में हरियाण के नवीन विजेता रहे। इन्हें गोल्ड मेडल व ट्रॉफी दी गई। वहीं, इस कैटेगरी में दूसरा स्थान राजस्थान के प्रवीन कुमार और तीसरा स्थान मध्य प्रदेश के राजीव साहू को प्राप्त हुआ। इन्हें क्रमशः सिल्वर व ब्रॉन्ज मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
सीनियर पुरूष बॉडी बिल्डिंग (85 किग्रा ) कैटेगरी में सर्विसेस एंड कल्चरल के चित्रहरेश कांग्रेमपैली मेटेशन विजेता रहे। इन्हें गोल्ड मेडल व ट्रॉफी दी गई। वहीं, इस कैटेगरी में दूसरा स्थान पंजाब के जगजीत सिंह प और तीसरा स्थान श्रीराम के केरला को प्राप्त हुआ। इन्हें क्रमशः सिल्वर व ब्रॉन्ज मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
सीनियर पुरूष बॉडी बिल्डिंग (90 किग्रा ) कैटेगरी में मध्य प्रदेश के बरवारी गुर्जर विजेता रहे। इन्हें गोल्ड मेडल व ट्रॉफी दी गई। वहीं, इस कैटेगरी में दूसरा स्थान हरियाणा के कमलजीत और तीसरा स्थान प्रीतम के हरियाणा को प्राप्त हुआ। इन्हें क्रमशः सिल्वर व ब्रॉन्ज मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया |
सीनियर पुरूष बॉडी बिल्डिंग (100 किग्रा ) कैटेगरी में दिल्ली के केशव देडा विजेता रहे। इन्हें गोल्ड मेडल व ट्रॉफी दी गई। वहीं, इस कैटेगरी में दूसरा स्थान झारखंड के प्रशांत कुमार सिंह और तीसरा स्थान विदर्व के विजय दिलप्राव बॉयर को प्राप्त हुआ। इन्हें क्रमशः सिल्वर व ब्रॉन्ज मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
सीनियर पुरूष बॉडी बिल्डिंग (100 किग्रा प्लस) कैटेगरी में मध्य प्रदेश के अल्ताफ खा विजेता रहे। इन्हें गोल्ड मेडल व ट्रॉफी दी गई। वहीं, इस कैटेगरी में दूसरा स्थान महाराष्ट्र के निलेश नागनाथ दगदी और तीसरा स्थान तमिल नायडू के दिनेश को प्राप्त हुआ। इन्हें क्रमशः सिल्वर व ब्रॉन्ज मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
वूमेंस मॉडल फिजिक (155 सेंटीमीटर अपटू) कैटेगरी में त्रिपुरा से रीता नाग विजेता रही। इन्हें गोल्ड मेडल व ट्रॉफी दी गई। वहीं, इसी कैटेगरी में दूसरे स्थान पर पंजाब की सिबानी दास और तीसरा स्थान महाराष्ट्र की शीतल संतोष वाडेकर ने प्राप्त किया। इन्हें क्रमशः सिल्वर व ब्रॉन्ज मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
वूमेंस मॉडल फिजिक (155 सेंटीमीटर ओवर) कैटेगरी में उत्तर प्रदेश की संजू रानी विजेता रही। इन्हें गोल्ड मेडल व ट्रॉफी दी गई। वहीं, इसी कैटेगरी में दूसरे स्थान पर पश्चिम बंगाल से मोउसुमी मोंडल बरुआ रही और तीसरा स्थान उत्तर प्रदेश की ही चित्रांगदा पांडे ने प्राप्त किया। इन्हें क्रमशः सिल्वर व ब्रॉन्ज मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
मेन्स स्पोर्ट्स फिजिक (165 सेंटीमीटर अपटू ) की कैटेगरी में महाराष्ट्र के युवराज प्रकाश जाधव विजेता रहे। इन्हें गोल्ड मेडल व ट्रॉफी प्रदान की गई। वहीं, इसी कैटेगरी में दूसरे स्थान पर उत्तराखंड के सागर मौर्य रहे और तीसरा स्थान उत्तर प्रदेश के निशांत कुमार राज ने प्राप्त किया। इन्हें क्रमशः सिल्वर व ब्रॉन्ज मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
मेन्स स्पोर्ट्स फिजिक (165 सेंटीमीटर ओवर ) की कैटेगरी में मध्य प्रदेश के अफराज खान जाधव विजेता रहे। इन्हें गोल्ड मेडल व ट्रॉफी प्रदान की गई। वहीं, इसी कैटेगरी में दूसरे स्थान पर उत्तर प्रदेश के अक्षय कुमार वाट्स और तीसरा स्थान तमिल नायडू के शेख एमथान ने प्राप्त किया। इन्हें क्रमशः सिल्वर व ब्रॉन्ज मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
इन सभी प्रतियोगिताओं के बाद एक अंतिम प्रतियोगिता सभी चैंपियंस के बीच में हुई। जिसमें ओवरऑल रहे चैंपियन चित्रेश मतेसन (कल्चर और रेवेन्यू बोर्ड) ने एक लाख रुपए कैश और 350 सीसी बुलेट प्राप्त की और और मध्य प्रदेश से अल्ताफ खां रनर अप रहे ।
इस पूरे कार्यक्रम के आयोजक के तौर पर साजिद अहमद और विश्वास राव (प्रेसिडेंट और जनरल सेक्रेटरी, उत्तर प्रदेश बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन) ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई।अलग-अलग कैटेगरी के हिसाब से 15000 से लेकर 5000 तक की राशि फेडरेशन द्वारा दी गई |
इस मौके पर अनूप चंद्र पाण्डेय (पूर्व इलेक्शन कमिश्नर ऑफ़ इंडिया ), एडीजी मीणा जी, राजेश चौहान (अध्यक्ष,लखनऊ इंटरनेशनल स्कूल), के.के शर्मा, स्पोर्ट्स के डिप्टी डायरेक्टर एस. एस मिश्रा, छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष बॉडीबिल्डर्स फेडरेशन फेडरेशन के उद्वेश द्विवेदी, अशोक कुमार ( प्रेसिडेंट,आर्किटेक्चर) , डॉ एमपी सिंह (आईपीएस ), प्रमोद कुमार तिवारी (पूर्व आईपीएस) मौजूद रहे।