State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

लखनऊ : ममता बनर्जी के बयान पर विश्व हिंदू रक्षा परिषद का विरोध, किया पुतला दहन

लखनऊ : ममता बनर्जी के बयान पर विश्व हिंदू रक्षा परिषद का विरोध, किया पुतला दहन

TIL Desk लखनऊ:👉पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा प्रयागराज महाकुंभ को “मृत्यु कुंभ” कहे जाने पर सनातन धर्म से जुड़े संगठनों में नाराजगी देखी जा रही है। इसी कड़ी में विश्व हिंदू रक्षा परिषद ने इस बयान का कड़ा विरोध जताते हुए पद यात्रा निकाली और पुतला दहन किया।

संस्था के पदाधिकारी और सैकड़ों कार्यकर्ता विश्व हिंदू रक्षा परिषद कार्यालय से एकत्रित होकर निकले। विरोध मार्च अंबेडकर चौराहा होते हुए 1090 चौराहे तक पहुंचा, जहां कार्यकर्ताओं ने ममता बनर्जी के खिलाफ नारेबाजी की और उनका पुतला दहन कर रोष प्रकट किया।

प्रदर्शनकारियों का कहना था कि महाकुंभ को सनातन संस्कृति और आस्था का सबसे बड़ा पर्व माना जाता है, ऐसे में उसे “मृत्यु कुंभ” कहना करोड़ों हिंदुओं की भावनाओं का अपमान है। विरोध प्रदर्शन के दौरान परिषद के नेताओं ने मांग की कि ममता बनर्जी अपने बयान पर माफी मांगें। साथ ही, उन्होंने हिंदू संस्कृति के अपमान पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था भी तगड़ी रही, और मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया था, ताकि कानून-व्यवस्था बनी रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *