Bihar & Jharkhand, State

एमपी-एमएलए की विशेष अदालत ने मंत्री इरफान अंसारी के खिलाफ जारी किया समन

झारखंड

झारखंड सरकार में स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी के खिलाफ एमपी-एमएलए की विशेष अदालत ने समन जारी किया है। दरअसल इरफान अंसारी के खिलाफ योग शिक्षिका राफिया नाज ने कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई थी। उसी शिकायत पर कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए उन्हें समन जारी कर दिया है।  इरफान अंसारी को 3 मार्च को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया  गया है।

बता दें कि इरफान अंसारी ने इंटरव्यू के दौरान राफिया नाज के पहनावे पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उसके बाद 19 अगस्त 2020 को राफिया नाज ने मंत्री इरफान अंसारी पर जानबूझकर अपमानित करने का आरोप लगाते हुए रांची सिविल कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई थी। राफिया नाज का कहना है कि इस टिप्पणी से उनकी छवि खराब हुई है। इरफान अंसारी ने धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाते हुए जानबूझकर उन्हें अपमानित किया था। बता दें कि राफिया नाज रांची के डोरंडा की रहने वाली हैं। 2021 में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर पार्टी में शामिल हुई थी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *