Punjab & Haryana, State

हरियाणा में बैठक के दौरान शादियों में निमंत्रण कार्ड नहीं छपवाने का अग्रवाल वैश्य समाज ने लिया निर्णय

चरखी दादरी
दादरी में अग्रवाल वैश्य समाज ने बैठक में बड़ा फैसला लिया है। इस बैठक में कहा गया है कि वह भविष्य में होने वाली शादियों में निमंत्रण पत्र नहीं छपवाएंगे। केवल डिजिटल निमंत्रण पत्र भेजे जाएंगे या फिर फोन पर मेहमानों को आमंत्रित किया जाएगा। यह फैसला पानीपत में आयोजित अग्रवाल वैश्य समाज की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में सर्वसम्मति से लिया है। इस बैठक की अध्यक्षता प्रदेशाध्यक्ष अशोक बुवानीवाला ने की।

प्रदेश महासचिव बलराम गुप्ता ने बताया कि बैठक में विवाहों पर विस्तार से चर्चा के बाद यह फैसला लिया गया कि शादियों में निमंत्रण पत्र नहीं छपवाएंगे, विवाह में खाने के मेन्यू को सीमित रखा जाएगा। भविष्य में जो भी शादी होगी, उसमें पंडित द्वारा निकाले गए मुहूर्त पर विवाह की रस्म पूरी करने के प्रयास रहेंगे। उन्होंने समाज के लोगों पर मुहूर्त पर फेरे रस्म पुरी करने का आग्रह किया गया।

प्री-वेडिंग सूट पर लगे बंदिश- गुप्ता
गुप्ता ने बताया कि विवाह से पूर्व प्री-वेडिंग सूट के नाम पर किया जा रहा कृत्य पर बंदिश लगाई जाएगी। प्रदेश में वैश्य समाज के विधायकों की घटती संख्या पर चिंता जाहिर करते हुए अगले चुनाव तक हर विधानसभा में बैठक आयोजित करने का फैसला किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *