Madhya Pradesh, State

कुबेरेश्वर धाम में रुद्राक्ष महोत्सव शुरू, रेलवे ने 11 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों का किया स्टॉपेज

  सीहोर
सीहोर जिले के कुबेरेश्वर धाम में आज से सात दिवसीय शिव महापुराण कथा का शुभारंभ हो रहा है। इस आयोजन में देशभर से श्रद्धालु बड़ी संख्या में शामिल हो रहे हैं। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने भोपाल-उज्जैन मेला एक्सप्रेस ट्रेन के अलावा एक और सौगात दी है। सीहोर रेलवे स्टेशन पर 11 जोड़ी एक्सप्रेस, मेल और सुपरफास्ट ट्रेनों के लिए 25 फरवरी से 3 मार्च तक 2-2 मिनट के अस्थाई स्टॉपेज दिए गए हैं, जिससे श्रद्धालुओं को आने-जाने में सुविधा होगी।

श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ और चहल-पहल
रुद्राक्ष महोत्सव के चलते सीहोर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। शहर के हर कोने में श्रद्धालुओं का सैलाब देखा जा रहा है। बाजारों में भी रौनक बढ़ गई है, और लोग बड़ी संख्या में कुबेरेश्वर धाम की ओर जाते नजर आ रहे हैं। भीड़ को व्यवस्थित करने और सुगम दर्शन की व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन, जिला प्रशासन और विठलेश सेवा समिति ने पिछले एक माह से विशेष तैयारियां की हैं। इन बेहतरीन व्यवस्थाओं से श्रद्धालु भी संतुष्ट नजर आ रहे हैं।

रेलवे की विशेष सौगात और सुरक्षा प्रबंध
श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने सीहोर रेलवे स्टेशन पर 11 जोड़ी एक्सप्रेस, मेल और सुपरफास्ट ट्रेनों के लिए 2-2 मिनट के अस्थाई ठहराव की व्यवस्था की है। यह व्यवस्था 25 फरवरी से 3 मार्च तक लागू रहेगी। इसके साथ ही, पहले से चल रही भोपाल-उज्जैन मेला एक्सप्रेस ट्रेन भी 23 फरवरी से 4 मार्च तक संचालित की जा रही है।

अतिरिक्त सुरक्षा बल और बेहतर सुविधाएं
महाशिवरात्रि मेला और रुद्राक्ष महोत्सव के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए रतलाम मंडल ने अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की है। ये बल श्रद्धालुओं को भीड़-भाड़ में किसी भी प्रकार की असुविधा से बचाने के लिए विशेष सतर्कता बरत रहे हैं। सीहोर रेलवे स्टेशन पर भी भीड़ को नियंत्रित करने और यात्रियों को सहायता प्रदान करने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है।

श्रद्धालुओं के लिए सुविधाजनक यात्रा
रेलवे की इस पहल से विभिन्न प्रदेशों से आने वाले श्रद्धालुओं को यात्रा में सहूलियत होगी। सीहोर स्टेशन पर अस्थाई स्टॉपेज से श्रद्धालु आसानी से कुबेरेश्वर धाम तक पहुंच सकेंगे। साथ ही, मेला एक्सप्रेस ट्रेन भी श्रद्धालुओं के लिए लाभकारी सिद्ध हो रही है।

सीहोर रेलवे स्टेशन पर इन 11 ट्रेनों का किया स्टॉपेज

    12923/12924 डॉ. अम्बेडकर नगर नागपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस
    19301/19302 डॉ. अम्बेडकर नगर यशवंतपुर एक्सप्रेस
    22911/22912 इंदौर हावड़ा क्षिप्रा एक्सप्रेस
    20414/20413 इंदौर वाराणसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस
    20416/20415 इंदौर वाराणसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस
    14115/14116 डॉ. अम्बेडकर नगर प्रयागराज एक्सप्रेस
    19313/19314 इंदौर पटना एक्सप्रेस
    19321/19322 इंदौर पटना एक्सप्रेस
    19305/19306 डॉ. अम्बेडकर नगर कामाख्या एक्सप्रेस
    22645/22646 इंदौर तिरूवनंतपुरम नॉर्थ एक्सप्रेस
    22191/22192 इंदौर जबलपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *