Bihar & Jharkhand, State

स्टेट हैंडलूम एक्सपो 25 फरवरी से 10 मार्च तक मोरहाबादी मैदान में चलेगा

झारखंड

झारखंड सरकार ने पहली बार राज्य स्तर पर स्टेट हैंडलूम एक्सपो का आयोजन किया है, जो 25 फरवरी से 10 मार्च तक मोरहाबादी मैदान में चलेगा। इस एक्सपो का उद्घाटन उद्योग सचिव अरवा राजकमल ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार हैंडलूम सेक्टर में काम करने वाले बुनकरों को हर संभव सहयोग देने के लिए तैयार है।

बुनकरों को मिलेगा मंच और आर्थिक सहायता
उद्योग सचिव ने कहा कि यह एक्सपो न केवल झारखंड बल्कि देशभर के बुनकरों को एक बड़ा मंच प्रदान करेगा। उन्होंने यह भी बताया कि सरकार बुनकर समितियों को शेड निर्माण, मशीन लगाने और अन्य सुविधाओं के लिए सब्सिडी देगी। साथ ही, इस साल भी कई लाभुकों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा।

80 से अधिक स्टॉल, लाइव डेमोंस्ट्रेशन और सांस्कृतिक कार्यक्रम
झारक्राफ्ट की एमडी कीर्ति श्री ने बताया कि इस एक्सपो में देशभर के बुनकरों ने भाग लिया है और 80 से अधिक स्टॉल लगाए गए हैं। यहां कुक्कुम धागा बनाने की विधि और कपड़ा बुनाई का लाइव डेमोंस्ट्रेशन भी होगा। इसके अलावा, अगले 15 दिनों तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें झारखंड और अन्य राज्यों के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।

दिल्ली, कोलकाता, अयोध्या और मुंबई में खुलेंगे हैंडीक्राफ्ट शोरूम
झारखंड सरकार द्वारा हैंडीक्राफ्ट को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली, कोलकाता, अयोध्या और मुंबई में भी हैंडीक्राफ्ट शोरूम खोले जाएंगे। यह कदम राज्य के कारीगरों को बड़े बाजार से जोड़ने और उनकी आमदनी बढ़ाने में मदद करेगा।

बुनकरों को बांटे गए लाभकारी योजनाओं के स्वीकृति पत्र
उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान, बुनकरों को लूम, वर्कशेड और ट्रेनिंग के स्वीकृति पत्रों का वितरण किया गया। इस मौके पर निदेशक उद्योग सुशांत गौरव, एमडी ज़िडको आकांक्षा रंजन, सीईओ मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्योग विकास बोर्ड हिमांशु मोहन, एमडी प्रेरणा दीक्षित, सीईओ खादी बोर्ड सुमन पाठक, जीएम झारक्राफ्ट पंकज कुमार साव, और देशभर से आए बुनकर उपस्थित थे।

10 मार्च तक निःशुल्क एंट्री
स्टेट हैंडलूम एक्सपो 10 मार्च तक चलेगा और इसमें सुबह 10 बजे से रात 9 बजे तक निःशुल्क एंट्री रहेगी। यह एक्सपो झारखंड की समृद्ध कला और संस्कृति को प्रोत्साहित करने के लिए एक बेहतरीन पहल साबित होगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *