हरियाणा
हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) ने कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) के वन टाइम रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल तैयार हो गया है। मार्च के पहले सप्ताह में खोला जाएगा। इसके 30 दिन बाद एग्जाम कराया जाएगा। अधिकारी एग्जाम कराने के लिए नोडल एजेंसी फाइनल करने को लेकर मीटिंग कर फैसला ले सकते हैं।
जानें कब होगी CET की परीक्षा
हाल ही में सीएम नायब सिंह सैनी ने एचएसएससी अधिकारियों के साथ बैठक की थी जिसमें सीईटी तारीखों और एग्जाम एजेंसी को लेकर चर्चा हुई थी। सीएम नायब सैनी के साथ हुई एचएसएससी की मीटिंग में सीईटी के लिए 28-29 मार्च या 11-12 अप्रैल की तारीखों पर विचार-विमर्श किया गया है। ये भी बताया जा रहा है कि 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाएं अप्रैल के पहले सप्ताह तक चलेंगी। इस कारण सीईटी 11-12 अप्रैल को कराने की ज्यादा संभावनाएं बन रही हैं। एजेंसी फाइनल होने के बाद ही सरकार सीईटी की तारीखों का ऐलान कर देगी। HSSC ने ग्रुप-C के लिए लगभग 13-14 लाख और ग्रुप-D के लिए 15-16 लाख अभ्यर्थियों के रजिस्ट्रेशन का अनुमान जताया है। CET परीक्षा के लिए 2300 परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे।