TIL Desk लखनऊ:ट्रांसफार्मर चोरी करने वाले गिरोह के 3 लोगो को किया गिरफ्तार, इंस्पेक्टर मलिहाबाद को सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग चोरी करने की योजना बना रहे है | इस सूचना पर इंस्पेक्टर मलिहाबाद, इंस्पेक्टर रहीमाबाद, इंस्पेक्टर ठाकुरगंज और डीसीपी की क्राइम टीम मौके पर पहुची और देखा कि कुछ लोग एक सेंट्रो कार में बैठे है और कुछ ट्रांसफार्मर खोलने का काम कर रहे है |
जब रोका गया तो वो कार से भागने लगे और भागने पर कार आगे जाकर फंस जाती है फंसने पर पुलिस ने 3 आरोपी को गिरफ्तार किया लेकिन एक व्यक्ति उतरकर भागने लगा और पुलिस पर फायर कर दिया जवाबी कार्यवाही में पुलिस द्वारा फायर किया गया जिससे उसके पैर में गोली लगी और घायल हो गया |
उसको CHC में भिजवाया गया, 3 लोग पकड़े गए उनकी तलाशी ली गई तो उसमें ट्रासंफार्मर के वायर बरामद हुए ट्रांसफार्मर खोलने का सामान व सैंट्रो कार बरामद हुई आगे की कार्यवाही की जा रही है |