Madhya Pradesh, State

सेवानिवृत्त होने पर दी भावभीनी विदाई

 सतना
 कोटर में बिजली कर्मचारी वरिष्ठ लाइनमैन श्री इंद्रजीत विश्वकर्मा के सेवानिवृत होने पर भावभीनी विदाई दी गई। बिहरा क्र.1 निवासी बिजली कर्मचारी लाइनमैन इंद्रजीत विश्वकर्मा परिचालक श्रेणी 2 को लगभग 25 साल की उम्र में बिजली कर्मचारी बनने का मौका मिला। कोटर, टिकुरी सहित अनेक जगहों पर इन्होंने कार्य किया और शुक्रवार को कोटर विद्युत मंडल केंद्र से सेवानिवृत हुए 62 वर्ष आयु पूर्ण करने पर कंपनी की सेवाओं से कर मुक्त हुए। कार्यकाल को पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी के साथ पूर्ण कर रिटायर हुए। श्री इंद्रजीत ने बिजली विभाग में नौकरी कर अपने सारे कर्तव्यों का निर्वहन किया। कोटर विद्युत मंडल सब स्टेशन कार्यालय पर विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन बिजली कंपनी के समस्त कर्मचारियों के द्वारा रखा गया।

इस अवसर पर बिजली कंपनी के सहायक अभियंता आर. के. तिवारी ने विदाई समारोह कार्यक्रम के दौरान अपने वक्तव्य में कहा कि इंद्रजीत विश्वकर्मा बिजली विभाग के लिए रीढ़ की हड्डी है जो बड़े ही ईमानदार और कुशलता के धनी व्यक्ति हैं। सभी कर्मचारियों ने फूल मालाओं से इनका स्वागत किया स्मृति चिन्ह प्रमाण पत्र के साथ साल श्रीफल देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विदाई समारोह कार्यक्रम संपन्ना हुआ। आयोजित इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विद्युत मंडल कोटर के संजय सोनी, भारतलाल वर्मा, केदार प्रसाद, अनूप साहू, धर्मेंद्र सोनी, ज्वाला यादव, संजू सिंह, दाल प्रताप सिंह, सत्येंद्र सिंह, अतुल सिंह, मयंक त्रिपाठी, गुड्डा सिंह, शेषमणि सिंह सहित सभी आऊट सोर्स के कर्मचारी गण मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *