TIL Desk प्रयागराज: प्रयागराज में महाकुंभ में महिलाओं के स्नान करने और कपड़े बदलने के वीडियो बनाकर यूट्यूब पर वायरल करने के आरोपी को प्रयागराज पुलिस ने बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक, आरोपी ने पूछताछ में बताया कि सोशल मीडिया पर फॉलोअर बढ़ाने के उद्देश्य से उसने यह कृत्य किया जिससे यूट्यूब पर उसकी कमाई हो सके।
उन्होंने बताया कि अभियुक्त की पहचान अमित कुमार झा के रूप में हुई है और वह पश्चिम बंगाल के हुगली जिले का रहने वाला है। इसके खिलाफ साइबर अपराध थाने में बीएनएस की धारा 296/79 और आईटी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था।