सिरसा
निकाय चुनावों को लेकर चुनाव आयोग के दिशा निर्देश अनुसार जिला प्रशासन की तरफ से मतदान केद्रों पर मतदाताओं के लिए जरूरी सुविधाओं के लाखों दावे किए जा रहे थे। लेकिन सिरसा में इन दावों की पोल खुलती नजर आ रही है और मतदान केद्रों पर दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर तक उपलब्ध नहीं है। जिला प्रशासन की लापरवाही के कारण दिव्यांग व्यक्तियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। हालांकि मौके पर मौजूद अधिकारी और कर्मचारी अपनी आंखों से यह सब देख कर मूक दर्शक बने रहे, लेकिन व्यवस्था करने में कोई भी आगे नहीं आया।
बता दें कि ये समस्या सिरसा के नेशनल कॉलेज स्थित वार्ड नंबर-7 के बूथ नंबर-31 की है जहां दिव्यांग महिला ज्योति रानी अपने मत का प्रयोग करने के लिए आई लेकिन आगे व्हीलचेयर नहीं होने के कारण उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। महिला को बूथ तक जाने के लिए रेंगते हुए जाना पड़ा।
वहीं दिव्यांग महिला ज्योति से जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि प्रशासन और चुनाव आयोग दावे तो करता है लेकिन धरातल पर कोई भी सुविधा नहीं है। वो वोट करने आई हैं लेकिन मौके पर उन्हें व्हीलचेयर नहीं मिली, जिसके चलते उन्हें बूथ तक जाने में भारी परेशानी हो रही है।