बक्सर
बक्सर में प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कई बड़ी घोषणाएं की थी। इस बार के बजट में इन घोषणाओं को मंजूरी मिल गई है। नीतीश बाबू प्रगति यात्रा के चौथे चरण में 15 फरवरी को बक्सर आए थे। उन्होंने सिमरी प्रखंड में दशकों से अधर में अटके बहुग्रामीण "वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट" और पेयजल आपूर्ति योजना का उद्घाटन किया था। इन योजनाओं को मिलाकर एक हजार दो सौ पच्चीस करोड़ रुपए की सौगात मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दी थी। अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की घोषणाओं को धरातल पर अमली जामा पहनाने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारी शुरु कर दी है। जिला प्रशासन समय पर विकास योजनाओं का कार्यान्वयन करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है।