Madhya Pradesh, State

वारासिवनी में हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में कलयुगी बेटे ने बहस के बाद माता-पिता पर सब्बल से किया हमला, हालत गंभीर

वारासिवनी
बेटे को मोबाइल देखने की लत छोड़कर पढ़ाई पर ध्यान देने की बात कहना एक माता-पिता के लिए जानलेवा साबित हो गया। वारासिवनी कॉलेज के पीछे हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रात एक कलयुगी बेटे ने बहस के बाद माता-पिता पर सब्बल से हमला दिया। माता-पिता की हालत नाजुक बनी हुई है, जिनका गोंदिया के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। आरोपी बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

नीट परीक्षा की तैयारी कर रहा है सत्यम
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत सिंकदरा के पास कालेजटोला में सोमवार रात लगभग 11 बजे सत्यम कटरे (19) ने पिता किशोर कटरे (40) और माता प्रतिभा कटरे (35) पर हमला कर लहूलुहान कर दिया। सत्यम नीट परीक्षा की तैयार कर रहा है।
पुलिस जानकारी के अनुसार रात में पिता किशोर और सत्यम के बीच लगातार मोबाइल देखने की बात पर बहस हुई थी। पिता ने सत्यम को पढ़ाई पर ध्यान लगाने की समझाइश दी। इससे गुस्सा होकर सत्यम ने माता-पिता पर सब्बल से हमला कर दिया। मां प्रतिभा आइसीयू में भर्ती हैं। हमले के बाद सत्यम ने खुद ही डायल 100 पर फोन कर पुलिस को अपनी करतूत की जानकारी दी।

हमले में घायल पति-पत्नी हैं शिक्षक-शिक्षिका
हमलावर बेटे की जानकारी सुनकर पुलिस के भी होश उड़ गए। तत्काल पुलिस के आला-अफसर मौके पर पहुंचे और सत्यम को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, घायलों को तुरंत जिला अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद गोंदिया रेफर कर दिया गया। घायल पति-पत्नी सरकारी शिक्षक हैं। किशोर कटरे जराहमोहगांव में शिक्षक हैं, तो प्रतिभा सावंगी में शिक्षिका हैं। सत्यम माता-पिता की इकलौती संतान है। सत्यम ने कोटा राजस्थान में छह महीने तक रहकर नीट की तैयारी की थी, लेकिन बीच में पढ़ाई छोड़कर वह घर लौट आया और यहीं रहकर नीट की तैयारी कर रहा था। उसके अच्छे अंक न आने पर पिता ने मोबाइल की लत छोड़ने की सलाह दी थी।

घर में ही ज्यादा समय रहता था सत्यम
आसपास रहने वालों ने बताया कि सत्यम शांत प्रवृत्ति का है। घर से भी बहुत कम निकलता था। उसकी किसी के साथ दोस्ती-यारी नहीं थी, लेकिन वो ऐसा कर देगा, किसी ने नहीं सोचा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *