पटना
बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. इससे पहले नीतीश कुमार सरकार ने सोमवार को 3.17 लाख करोड़ रुपये का अपना अंतिम बजट पेश किया. इस पर बोलते हुए मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा में विपक्ष पर जमकर हमला बोला. वो तेजस्वी यादव पर बरसे. सीएम नीतीश ने कहा, पहले बिहार में क्या था? तुम्हारे (तेजस्वी यादव) पिताजी को भी हम ही बनाए थे. तुम दो बार गड़बड़ किए तो तुमको भी हम हटाए. राजद के काल में कुछ नहीं हुआ. केवल जाति-धर्म का झगड़ा होता था. तुम्हारी जाति के लोग भी मुझसे पूछ रहे थे कि मैं ऐसा क्यों कर रहा हूं लेकिन मैंने फिर भी उन्हीं को बनाया.
सीएम नीतीश ने कहा, हमने अस्पताल बनाए. सड़कें बनाई और पुलिस बल की संख्या बढ़ाई. अब बिहार के किसी भी हिस्से से 4 घंटे में पटना पहुंचने की सुविधा है. बिहार विधानसभा में विपक्ष के हंगामे और नारेबाजी के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हम लोग एक साथ हैं और अब एक ही साथ रहेंगे. उधर, हंगामे के बाद विपक्ष ने वॉकआउट किया.
विधानसभा में बोलते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने 2024 और 2025 के बजट में लगातार बिहार को विशेष पैकेज दिया है. विपक्ष अंड-बंड बोल रहा था और अब सदन से भाग गया है. हम विपक्ष को भी धन्यवाद देते हैं.
विधानसभा में तेजस्वी पर भड़के नीतीश कुमार ने कहा -तुम्हारे पिताजी को भी हम ही बनाए थे
