Punjab & Haryana, State

एयरलाइंस ने तीन शहरों के लिए चंडीगढ़ से फ्लाइट शुरू करने के लिए स्लॉट मांगे, पंजाबियों को मिलेगी बड़ी राहत

चंडीगढ
शहीद भगत सिंह इंटरनैशनल एयरपोर्ट चंडीगढ़ से कनैक्टिविटी बढ़ाने को लेकर कुछ एयरलाइंस ने दिलचस्पी दिखाई है। इन एयरलाइंस ने तीन शहरों के लिए चंडीगढ़ से फ्लाइट शुरू करने के लिए स्लॉट मांगे हैं। कई एयरलाइंस ने मिलकर समर शैड्यूल में तकरीबन 9 स्लॉट की मांग की है। इस संबंध में अधिकारियों का कहना है कि 30 मार्च से पहले एयरलाइंस द्वारा मांगे गए स्लॉट अलॉट कर दिए जाएगें। अथॉरिटी ने भी निर्देश दिए हैं कि जिन एयरलाइंस को स्लॉट अलॉट किया जाएगा, उन्हें जल्द से जल्द फ्लाइट्स शुरू करनी होगी क्योकि विंटर शैड्यूल में कई एयरलाइंस ने स्लॉट की मांग की थी लेकिन स्लॉट अलॉट होने के बावजूद फ्लाइट्स शुरू नहीं की गईं।

30 से पहले जारी कर दिए जाएंगे स्लॉट
अकासा एयरलाइंस ने श्रीनगर, अहमदाबाद और मुबंई की न्यू डोमेस्टिक फ्लाइट शुरू करने के लिए स्लॉट की मांग की है। समर शैड्‌यूल में नोएडा और हिसार के लिए नई फ्लाइट शुरू करने के लिए स्लॉट की मांग की गई है। इस संबध में अधिकारियों का कहना है कि कागजी कारवाई में थोड़ा समय लगेगा, लेकिन 30 मार्च से पहले स्लॉट अलॉट कर दिया जाएगा।

विटर शैड्यूल में फ्लाइट शुरू नहीं करने पर मांगा जवाब
विंटर शैड्यूल से पहले 5 एयरलाइंस को अलग-अलग राज्यों के लिए 11 नई फ्लाइट शुरू करनी थी। इन एयरलाइंस को स्लॉट भी अलॉट किए जा चुके थे, लेकिन एक माह बीत जाने के बाद भी एयरलाइंस ने फ्लाइट शुरू करने की कोई प्रक्रिया शुरू नहीं की। इस लापरवाही को एयरपोर्ट अथॉरिटी ने गंभीरता से लेते हुए अलॉट हुए स्लॉट से संबंधित सभी एयरलाइंस से जवाब तलब किया है।

सवा घंटे में 2500 खर्च कर पहुंचेंगे धर्मशाला
समर शैड्यूल में धर्मशाला के लिए भी न्यू फ्लाइट शुरू करने का प्रस्ताव दिया है। जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ धर्मशाला के बीच दो डोमेस्टिक फ्लाइट का संचालन किया जाता था। इंडिगो एयरलाइंस धर्मशाला के लिए 72 सीटर एयरक्राफ्ट शुरू कर रहा है। इस फ्लाइट्स का एक साइड का फेयर 2500 रूपए से शुरू होगा, लेकिन इसकी बुकिंग भी फ्लैक्सी फेयर के अनुसार तय होगा। जानकारी के अनुसार 31 मार्च से शुरू होने वाले फ्लाइट् धर्मशाला से दोपहर 12 बजे उड़ान भरेगा और चंडीगढ़ दोपहर एक बजे लैंड करेगा। वापसी में यह फ्लाइट चंडीगढ़ से दोपहर डेढ़ बजे उड़ान भरेगा और धर्मशाला दोपहर 2.35 बजे पंहुच जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *