TIL Desk लखनऊ:लखनऊ एयरपोर्ट पर 20 करोड़ की ड्रग्स संग थाई महिला गिरफ्तार, अब तक की सबसे बड़ी खेप पकड़ी | थाईलैंड की महिला गिरफ्तार, बैंकॉक से 20 किलो हाइड्रोपोनिक वीड स्मगलिंग कर रही थी |
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, लखनऊ एयरपोर्ट पर एक महिला तस्कर को 20 करोड़ की ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया गया है। वो बैंकॉक से एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX-105 से ड्रग्स लेकर आई थी। बैग स्कैनिंग के दौरान सायरन बजा चेकिंग में बैग में कुछ पैकेट मिले हैं।
लखनऊ एयरपोर्ट पर फ्लाइट के लैंड होने का टाइम 6.40 है, लेकिन यह फ्लाइट मंगलवार को 6.25 मिनट पर ही लैंड हो गई। कस्टम जांच के दौरान एक महिला संदिग्ध दिखी बैग स्कैनिंग के दौरान सायरन बजा। चेकिंग की गई तो बैग कुछ पैकेट मिले पैकिंग ऐसी की गई थी कि किसी की नजर न पड़े।