Social

शार्प ने भारतीय बाजार में अपने AC को लॉन्च किया, 32,499 रुपये से शुरू है कीमत, मिलेंगे खास फीचर्स

Sharp ने भारतीय बाजार में अपनी नई AC सीरीज को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने तीन Reiryou, Seiyro और Plasma Chill सीरीज को लॉन्च किया है, जो आकर्षक कीमत पर आती हैं. कंपनी का कहना है कि ये नई सीरीज बेहतर कूलिंग के साथ ही बिजली भी बचाएगी.

इसमें एडवांस फिल्टर का इस्तेमाल किया गया है, जिसकी वजह से यूजर्स को साफ हवा मिलेगी. लेटेस्ट AC में कंपनी ने 7 स्टेज फिल्टरेशन, 7-in-1 कन्वर्टिबल फंक्शन, सेल्फ डायग्नोसिस और सेल्फ क्लिनिंग टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स मिलेंगे. यानी इसमें कन्फर्ट, हेल्थ और कन्वीनियंस का कैम्बो मिलता है.
क्या है Sharp AC में खास?

कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो में कई कैपेसिटी ऑप्शन दिए हैं, जो अलग-अलग साइज के कमरों के लिए परफेक्ट हैं. कंपनी का कहना है कि उसके नए प्रोडक्ट्स में टेक्नोलॉजी के साथ इनोवेशन को ब्लेंड करना उनका कमिटमेंट दिखता है, जिससे कंज्यूमर्स को बेहतर प्रोडक्ट्स मिलेंगे.

Reiryou सीरीज में कंपनी ने परफॉर्मेंस और एफिशिएंसी पर फोकस किया है. इसमें आपको 1.5 टन और 2 टन की क्षमता के AC मिलते हैं, जो 5000W से 6270W की कूलिंग कैपेसिटी के साथ आते हैं. आपको 3 स्टार और 5 स्टार रेटिंग का भी विकल्प मिलेगा. इस सीरीज के साथ कंपनी 7 साल की कॉम्प्रिहेंसिव वारंटी ऑफर करेगी. इसमें 7-in-1 कन्वर्टिबल 4 वे स्विंग मिलेगा. ब्रांड की मानें, तो ये AC 58 डिग्री सेल्सियस तक की गर्मी में काम कर सकते हैं.

Seiryo सीरीज में आपको 1 टन और 1.5 टन की क्षमता वाले AC का विकल्प मिलेगा. इस सीरीज में कंपनी ने एडवांस कूलिंग और रोजमर्रा के कम्फर्ट पर फोकस रखा है. इसमें भी आपको 3-स्टार और 5-स्टार का विकल्प मिलेगा. इसके अलावा कंपनी ने Plasma Chill सीरीज को लॉन्च किया है. इस सीरीज में आपको 1 टन से 1.5 टन के 3-स्टार AC मिलेंगे.

कितनी है कीमत

ये सभी AC टर्बो मोड, गोल्ड फिन कोटिंग, सेल्फ क्लीनिंग टेक्नोलॉजी, रेफ्रिजरेंट लीकेज डिटेक्शन, हिडेन डिस्प्ले, हाई एम्बिएंट कूलिंग, ऑटो रिस्टार्ट, सेल्फ डायग्नॉसिस जैसे कई फीचर्स मिलते हैं. Reiryou की कीमत 39,999 रुपये से शुरू होती है. वहीं Seriyo सीरीज की कीमत 32,499 रुपये और Plasma Chill की कीमत 32,999 रुपये से शुरू होती है. इन सभी को आप प्रमुख रिटेल शॉप से खरीद पाएंगे.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *