पंजाब
कनाडा ने इमिग्रेशन नियम सख्त कर दिए हैं। इससे लाखों पंजाबी प्रभावित हो रहे हैं। बता दें कि कनाडा द्वारा टूरिस्ट वीजा में 3 लाख की कटौती कर दी गई है। इससे 60 प्रतिशत के करीब पंजाबी प्रभावित हुए हैं। जानकारी के अनुसार कनाडा ने 2023 में 18 लाख टूरिस्ट वीजा जारी किए थे वहीं 2024 में 15 लाख वीजा जारी किए गए। एक साल में 3 लाख की कटौती का असर पंजाब के लोगों पर हुआ है।
कनाडा में 12 लाख के करीब पंजाबी रहते हैं और उनके परिवार वाले शादी या अन्य समारोह में शामिल होने के लिए टूरिस्ट वीजा पर कनाडा आते हैं। वहीं बीते कुछ वर्षों में टूरिस्ट वीजा को लेकर सख्ती कर दी गई है जिससे पंजाबियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इन परिवर्तनों के पीछे कई कारण हो सकते हैं जैसे सख्त वीजा प्रक्रिया, भारत और कनाडा के बीच संबंधों में तनाव आदि।