जालंधर
जालंधर-दिल्ली हाईवे पर एक दर्दनाक हादसे में गोराया के युवक-युवती की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि दोनों के शरीर के अंग सड़क पर बुरी तरह बिखर गए। इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि देर रात एक युवक और युवती मोटरसाइकिल पर गोराया से फिल्लौर की ओर आ रहे हैं।
इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी और वाहन दोनों के ऊपर से गुजर गया, जिससे उनके शरीर के अंग सड़क पर बुरी तरह बिखर गए। महिला की हालत ऐसी हो गई कि उसे पहचानना मुश्किल हो गया, जबकि युवक के चेहरे पर गाड़ी चढ़ने से उसका चेहरा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। युवक के पास मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान आनंद सिंह पुत्र कृपाशंकर निवासी गोराया के रूप में हुई, जबकि महिला की पहचान सीमा निवासी गोराया के रूप में हुई।
हादसे में मोटरसाइकिल भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जिसके बाद अज्ञात वाहन का चालक मौके से भाग निकला। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।