Bihar & Jharkhand, State

होली के त्यौहार पर झारखंड के लोगों के लिए रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेनें

झारखंड

होली का त्यौहार नजदीक है। अपने शहर से दूर काम करने वाले लोग होली के त्यौहार पर अपने घर लौटते है ताकि परिवार के साथ त्यौहार मनाया जाए। इस दौरान ट्रेनों में भी काफी भीड़ होती है। इसके मद्देनजर रेलवे ने विभिन्न दिशाओं में 3 होली स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है।

होली के दौरान यात्रियों की अपेक्षित भीड़ को कम करने के लिए रेलवे ने होली स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। इससे झारखंड के लोगों को भीड़ से राहत मिलेगी। झारखंड के अलावा बिहार और बंगाल के लोगों को भी भीड़ से राहत मिलने वाली है। ये 3 ट्रेनें हावड़ा आनंद विहार (टी) और संतरागाछी और दरभंगा जंक्शन के बीच चलायी जाएंगी। रेलवे की ओर से बताया गया है कि 03009 हावड़ा-आनंद विहार होली स्पेशल 06, 16, 20 और 24 मार्च को 17:40 बजे हावड़ा से रवाना होगी और अगले दिन 22:30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी और 03010 आनंद विहार-हावड़ा होली स्पेशल 08, 18, 22 और 26 मार्च को 00:30 बजे आनंद विहार से रवाना होगी और अगले दिन 03:00 बजे हावड़ा पहुंचेगी। 03011 हावड़ा-आनंद विहार होली स्पेशल 07, 11, 15, 19 और 23 मार्च को 17:40 बजे हावड़ा से रवाना होगी और अगले दिन 22:30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। 03012 आनंद विहार-हावड़ा होली स्पेशल 09, 13, 17, 21 और 25 मार्च को 00:30 बजे आनंद विहार से रवाना होगी और अगले दिन 03:00 बजे हावड़ा पहुंचेगी।

वहीं, 02827 संतरागाछी-दरभंगा होली स्पेशल ट्रेन 12 मार्च को संतरागाछी से 07:30 बजे रवाना होगी और उसी दिन 19:05 बजे दरभंगा पहुंचेगी। 02828 दरभंगा-संतरागाछी होली स्पेशल ट्रेन 12 मार्च को दरभंगा से 20:20 बजे रवाना होगी और अगले दिन (गुरुवार) को संतरागाछी 09:00 बजे पहुंचेगी। यह विशेष ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में पूर्वी रेलवे क्षेत्राधिकार के आसनसोल मंडल में दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर और जसीडीह स्टेशनों पर रुकेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *