भोपाल
प्रदेश में सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ सभी मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध हों, इस उद्देश्य से प्रदेश के 730 स्कूलों को पीएमश्री स्कूल के रूप में विकसित किया जा रहा है।
राज्य के 313 विकासखण्डों में 626 (प्रति विकासखण्ड 2) और नगरीय निकायों में 104 स्कूल विकसित किये जा रहे हैं। केन्द्र सरकार द्वारा पहले चरण में प्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग को 219 करोड़ रुपये की योजना स्वीकृत की गयी है। इन स्कूलों को ग्रीन स्कूल की तर्ज पर विकसित किया जा रहा है। इनमें लैब, लायब्रेरी, व्यावसायिक शिक्षा, आईसीटी लैब तथा अटल टिकरिंग लैब इत्यादि से साधन सम्पन्न किया जा रहा है।