TIL Desk लखनऊ: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य संभाल के सीओ अनुज चौधरी के बयान के पक्ष खड़े दिखे |
डिप्टी सीएम ने पुलिस अधिकारी के बयान को सही बताया | CO सम्भल के 52 जुम्मे एक दिन होली वाले बयान पर बोले डीसीएम केशव प्रसाद मौर्य, कोई सही बात कहता है तो सपा को मिर्ची लगती है।
अखिलेश यादव ईद मिलन करें हम होली मिलन करेंगे।2047 तक सपा की सत्ता का कोई चांस नहीं।