पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में टीकमगढ़ पुलिस ने 24 घंटे के अंदर आरोपियों के चंगुल से छुड़ाकरदोषीयों को किया गिरफ़्तार
आरोपियों द्वारा अपरह्नत को छोड़ने के एवज में मांगी गई थी 01 लाख रूपए की फिरौती
चौकी देरी (थाना खरगापुर) अंतर्गत अपहरण की घटना को दिया गया था अंजाम
क्षेत्र कि नाकेबंदी कर साइबर सेल की सहायता से लगातार की गई सर्चिंग
टीकमगढ़
घटना का विवरण – 08.03.25 को फरियादिया सियाबाई पत्नी बच्चालाल तिवारी उम्र 50 साल ने चौकी देरी में रिपोर्ट लिखाई की कि मेरे पति बच्चालाल तिवारी , लड़का कैलाश तिवारी उम्र 28 साल, आशीष तिवारी उम्र 25 साल को बस स्टैंड देरी से अज्ञात लोगों ने मारपीट कर अपहरण कर अपने साथ ले गये रिपोर्ट पर तत्काल चौकी देरी (थाना खरगापुर ) में अपराध क्रमांक 80/25 धारा 140(3),(4) बीएनएस फिरौती हेतु अपहरण का अपराध कायम कर वरिष्ठ अधिकारियो को घटना से अवगत कराया गया।
वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा दिये गये निर्देश -पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुए अपरह्नत को बरामद कर आरोपियों की गिरफ़्तारी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सीताराम एवं अनु विभाग अधिकारी श्री राहुल कटरे के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी खरगापुर के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया गठित पुलिस टीम में शामिल चौकी प्रभारी देरी उप निरीक्षक चंदन शाक्य सह पुलिस स्टाफ के साइबर सेल की सहायता से जिला छतरपुर के अलग अलग क्षेत्र में दबिस देकर कड़ी मेहनत कर गढ़ीमल्हरा से अपहर्तो को दस्तयाब कर 03 आरोपियों को घटना में 02 मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया गया।
अपहृत-
1- बच्चा लाल तिवारी पिता द्वारका प्रसाद तिवारी उम्र 55 साल
2- कैलाश पिता बच्चा लाल तिवारी उम्र 28 साल
3- आशीष पिता बच्चा लाल तिवारी उम्र 25 साल सभी निवासी हाल देरी
गिरफ्तार आरोपियों का विवरण-
1-सिंघ राज पिता काशीप्रसाद पाल उम्र 27 साल
2- काशीप्रसाद पिता कड़ौरे पाल उम्र 51 साल
3- देशराज पिता काशीप्रसाद पाल उम्र 22 साल
सभी निवासीगण गढ़ी मल्हेड़ा थाना गढ़ी मल्हेड़ा जिला छतरपुर
घटना का कारण- आरोपी काशीप्रसाद पाल को अपहृत से अनाज बेचने के रूपए लेना थे जिससे आरोपी ने अपने साथियो के साथ मिलकर उक्त अपहरण की साजिस रचकर अपहरण की घटना को अंजाम दिया।
आरोपीगणों से जप्त सामग्री-
1- एक पल्सर मोटरसाइकिल MP16 ZA7170 कीमत ₹80 हज़ार
2- 01 डीलक्स मोटरसाईकिल क्र. MP16ZE3319 कीमती ₹50 हजार
3- आरोपीगणो से जब्त अपहृत का मोवाईल कीमती ₹07 हजार
सराहनीय भूमिका- पुलिस की उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी खरगापुर उप निरी मनोज दुबे, चौकी प्रभारी देरी उप निरी चन्दन शाक्य , साइबर सेल प्रभारी उप निरी मयंक नगाइच,प्र आर.रहमान खान, आरक्षक अविनीश यादव , दीपक अहिरवार, अमित अहिरवार की सराहनीय भूमिका रही है ।