Bihar & Jharkhand, State

छत्तीसगढ़ और झारखंड की सिमा पर पटाखा दुकान में आग, दम घुटने से दो सगे भाई समेत 5 लोगों की मौत

बलरामपुर

पटाखा दुकान में आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई है. इस हादसे में दम घुटने से दो बच्चे समेत पांच लोगों की मौत हो गई. पांचों को इलाज के लिए रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था, जहां डॉक्टर ने सभी को मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही छत्तीसगढ़ और झारखंड की पुलिस मौके पर पहुंची है. यह घटना छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती राज्य झारखंड के गोदरमाना बाजार की है. इस हादसे पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दुख जताया है.

घटना स्थल रामानुजगंज शहर से लगा है. जानकारी के मुताबिक, मरने वाले दोनों सगे भाई रामानुजगंज में निजी स्कूल में पढ़ते थे. सोमवार सुबह करीब 11 बजे पटाखा दुकान में भीषण आग लगने से अंदर मौजूद लोग बगल के कमरे में छिप गए. पटाखा दुकान से निकला धुआं उस कमरे में भर गया, कमरे में वेंटिलेशन नहीं होने के कारण पांचों बेहोश हो गए. आग पर काबू पाने के बाद पांचों को इलाज के लिए रामानुजगंज सीएचसी लाया गया, जहां डाक्टरों ने जांच के बाद पांचों को मृत घोषित कर दिया. छत्तीसगढ़ और झारखंड की पुलिस घटना की जांच कर रही.

हादसे में इनकी हुई मौत

    कुश कुमार, (46), दुकान संचालक
    अजीत केसरी, (45), निवासी गोदरमाना
    आयुष कुमार केसरी पिता विकास केसरी (8)
    पीयूष केसरी पिता विकास केसरी (7)
    सुशीला क्रिकेटर (14)

झारखंड के मुख्यमंत्री सोरेन ने जताया दुख
इस हादसे पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा- गढ़वा जिले के रंका प्रखंड में पटाखा दुकान में आग लगने से 5 लोगों की मौत की दुःखद खबर मिली है. ईश्वर दिवंगत लोगों की आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे. जिला प्रशासन मामले की जांच कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *